जालोर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की तैयारियों को लेकर मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम सहित विभिन्न कक्षों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन व जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने शनिवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय परिसर में विधानसभा वार बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, सांख्यिकी गणना कक्ष, मीडिया हाउस सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की प्लान वार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अवलोकन किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने विभिन्न कक्षों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वीप के सहायक प्रभारी भैराराम चौधरी, महाविद्यालय प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्जवल, नायब तहसीलदार राजेश व्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।