कवि सम्मेलन आज, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सांचौर में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे


स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को लेकर पुलिस के जवानों ने की परेड़ रिहर्सल

एक शाम सांचौर जिले के नाम कवि सम्मेलन आज

अमृत सोलंकी

सांचौर। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 को लेकर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में पुलिस के रिहर्सल संपन्न हुआ। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में तैयारियां जोरो पर चल रही है। जिला बनने के बाद पहली बार सांचौर में तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। अधिकारियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली तथा व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने स्वतंत्र दिवस समारोह को उत्साह एवं गरिमा पूर्ण ढंग से मनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में चल रही तैयारियों में पुलिस ने जवानों ने परेड की रिहर्सल की। वहीं स्कूली छात्रों ने भी परेड व मार्च पास्ट की रिहर्सल की।

तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 को लेकर तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 14 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में शाम 7 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम पर फैशन शो, रात 8 बजे कवि सम्मेलन और रात 10 बजे आतिशबाजी होगी। वहीं 15 अगस्त को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान परिसर में जिला स्वाधीनता समारोह का आयोजन होगा। इसके बाद साढ़े 11 बजे जिला कार्यालय सांचौर में ऐट होम कार्यक्रम का आयोजन होगा। तथा 16 अगस्त को स्मृति वन परिसर में सुबह 7 बजे योगाभ्यास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर से 7:10 बजे रन फॉर सांचौर कार्यक्रम होगा। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्मृति वन तक युवा दौड़ लगाएंगे। इसके अलावा 7:45 पर स्मृति वन में पौधरोपण, 9 बजे हवाई पट्टी में क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

एक शाम सांचौर जिले के नाम कवि सम्मेलन आज

तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 14 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में शाम 7 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम पर फैशन शो, रात 8 बजे एक शाम सांचौर जिले के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय ख्याति नाम हास्य-व्यंग्य कवि संपत सरल जयपुर, राष्ट्रीय कवियत्री सुश्री गौरी मिश्रा नैनीताल, राष्ट्रीय मंच संचालक विपुल विद्रोही, राष्ट्रीय औज कवि आकाश नौरंगी, राष्ट्रीय हास्य कवि दीपक पारीक व राष्ट्रीय कवि अशोका विश्नोई द्वारा अपने काव्यपाठ से समस्त जिले वासियो को मंत्रमुग्ध किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!