जालोर। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने रीको औद्योगिक क्षेत्र भीनमाल में प्रवेश होने के लिए मूलभूत रास्ते की समस्या के निस्तारण व सड़क निर्माण निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रीको औ़द्योगिक क्षेत्र भीनमाल में मीठे पानी की व्यवस्था के लिए पीएचईडी विभाग को पाईपलाईन जोड़ने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने औ़द्योगिक क्षेत्र बिशनगढ़ में डम्पिंग यार्ड के लिए एसपीवी का गठन करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण भागली में 132 केवी जीएसएस व जनता क्लीनिक में चिकित्सक नियुक्ति के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रीप्स) के तहत अधिक से अधिक आवेदन करवाकर उद्यमियों को लाभ दिये जाने की बात कही। बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यास, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला वाणिजय कर अधिकारी प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।