चारणीम में हुआ अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना का शुभारंभ 


चितलवाना। उचित मूल्य की दुकान चारणीम में मंगलवार को अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना का शुभारंभ किया गया। राशन डीलर फगलूराम परमार ने बताया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत मंगलवार को 3.30 बजे ध्वजारोहण कर योजना का उद्घाटन किया गया। डीलर परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत खाद्य सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक परिवार को एक अन्नपूर्णा किट में जिसमें 1 किलो चने की दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर सोयाबीन तेल, 100 ग्राम मिर्च का पाउडर, 100 ग्राम धनिया तथा 50 ग्राम हल्दी का पैकेट प्रदान किया जाएगा। लोगों ने राजस्थान सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो हमेशा गरीबों के हित में योजनाएं बनाते हैं जिनके कारण मध्यवर्ग से नीचे के लोग भी आराम से जीवन यापन कर सकते हैं। इस दौरान पंचायत शिक्षक वागाराम भाटी, वचनाराम देवासी, जोगाराम देवासी, कृष्णराम भील, जगमाल, सगताराम, हकमाराम प्रजापत, जोराराम प्रजापत, राजो देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!