सांचौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचौर के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा जारी हुए बीए द्वितीय वर्ष के परिणाम में विश्वविद्यालय प्रशासन की परीक्षा परिणाम में अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष के परिणाम में अनियमितता बरतते हुए कई होनहार छात्रो को महज चार और पांच अंक देकर फैल करने एवं अधिकांश छात्र छात्राओं को विषयो में ड्यु दिया गया है इसको लेकर राजकीय महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। छात्रा पुजा सुर्या ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरतते हुए छात्रो का परिणाम जारी कर दिया गया छात्र छात्राओं को परिणाम सही करवाने के लिये बार बार कॉपियां रिचेकिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस दौरान हीना, संजु, मोनिका, युवराज सिंह, नरपत कुमार, हरिश कुमार, रमेश कुमार, भजनलाल, मुकेश सहित राजकीय महाविद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रही।