-राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
चितलवाना। चितलवाना के दादोसा राव रिड़मलसिंह खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रधान प्रतिनिधि हिन्दूसिंह दूठवा, उपखंड अधिकारी हनुमानाराम, विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह, तहससीलदार रायमलराम, सीबीईओं मंगलाराम खोखर व सरपंच प्रेमादेवी के आतिथ्य में किया गया। ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ध्वज फहराकर खेल भावना से खेलने की दिलाई गई शपथ। ब्लॉक की 37 ग्राम पंचायतों की 204 टीमों में 2162 खिलाड़ी ले रहे है भाग। श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। किसी भी खेल में हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग ले रही सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान राव लोकेंद्रसिंह, उप प्रधान गनी खान, जोधाराम डेलिकेट, महेंद्र माली, किशनलाल सागड़वा, तालब खान, सुनिल कुमार, अशोक माली, जैसाराम सहित पीटीआई संघ एवं कर्मचारीगण, प्रतिभागी टीम के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।