बिजली तकनीकी एसोसिएशन की सांचौर में बैठक हुई आयोजित, 13 सूत्रीय मांगों पर की चर्चा


सांचौर। क्षेत्र के जीएसएस हालीवाव पर राजस्थान बिजली तकनीकी एसोसिएशन की बैठक उपखण्ड अध्यक्ष रामसिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राजस्थान बिजली तकनीकी एसोसिएशन द्वारा ओपीएस की विसंगतियां दूर करने, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति बनाने, 2018 में बने नए तकनीकी कैडर की वेतन विसंगतियां दूर करवाने समेत बिजली कार्मिकों की तेरह सूत्री मांग पूरी करवाने को लेकर चर्चा की। अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि अगर डिस्कॉम के कार्मिकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस के बैठक में महापड़ाव में सम्मिलित होने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदमसिंह, सचिव मनोज, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, कुलदीप मीणा, भजनलाल जाणी, रामनरेश मीणा, श्रीराम सुथार, भजनलाल साहू व राधेश्याम सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!