सांचौर जिले में बागोड़ा को शामिल करने का विरोध में ग्रामीणों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर 2 घंटे तक किया प्रदर्शन


भीनमाल। बागोड़ा उपखंड को सांचौर जिले में शामिल करने के विरोध में गुरुवार शाम को प्रतिष्ठान बंद रखकर सैंकड़ो ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन साैंपा।ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार ने सांचौर जिले का अलग से गठन किया है। जिसमें बागोड़ा उपखंड को भी सांचौर जिले में सम्मिलित किया गया है जिससे क्षेत्र वासियों के साथ कुठाराघात किया गया है, क्योंकि भौगोलिक स्थिति बिलकुल विपरीत है। सरकारी अधिकारियों ने अपने मनमर्जी से सीमांकन किया है। जिसमें बागोड़ा को सांचौर में शामिल किया गया है, जबकि बागोड़ा व सांचौर के बीच काफी डिस्टेंस है।ज्ञापन में बताया कि बागोड़ा पंचायत समिति में 28 ग्राम पंचायत हैं जो राज्य सरकार ने सांचौर जिले में शामिल की हैं, लेकिन सभी बागोड़ा के क्षेत्रवासी इस जिले में जाना नहीं चाहते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते वापस बागोड़ा उपखंड को सांचौर से अलग कर जालौर जिले में सम्मिलित नहीं किया गया तो आगामी दिनों में मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर पूर्व प्रधान धूकाराम राजपुरोहित, जोगराज, राजू सिंह, निंबाराम, मदन सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि देवी सिंह चौहान, पुखराज चौधरी बगोटी, लाखन सिंह चौहान, मोड़ सिंह चौहान और किशन सिंह राव धुंबडिया सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!