जालोर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश


जिला स्तरीय जनसुनवाई, सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 17 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटाने, रोडवेज पास बनाने, ढीले विद्युत तारों व क्षतिग्रस्त पोलों को दुरूस्त करवाने सहित विभिन्न परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। सतर्कता समिति की बैठक में 7 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनके त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील रतनानी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!