चुनावी पाठशाला कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ग्रामीणों को समझाई मतदान की प्रक्रिया
जालोर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार गत विधानसभा आम चुनाव में न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से गुरूवार को स्वीप गतिविधि में चुनावी पाठशाला कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधि के तहत आहोर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूति में स्थित मतदान केन्द्र 141 व 145 पर चुनावी पाठशाला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान आहोर विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी कुसुमलता चौहान ने ग्रामीणों को लोकतंत्र के वोट के महत्व के बारे में बताते हुए ईवीएम, वीवीपैट व मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढाने की अपील करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ भागीदारी निभाने की बात कही। उन्हांने सभी पात्र नागरिकों व महिला मतदाताओं सहित प्रथम बार वोट करने वाले युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को स्थानीय भाषा में विविध प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत करवाया गया साथ ही सुझाव भी प्राप्त किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, नवमतदाता कंचन, आशा व अनिता सहित भूति ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।