चितलवाना में स्काउट गाइड तृतीय सोपान एव रोवर रेन्जर निपुण प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन


शिविर मे 200 स्काउट व गाइड, 60 रोवर रेन्जर ले रहे भाग

सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ चितलवाना ज़िला सांचौर के तत्वावधान में पांच दिवसीय कब -बुलबुल, स्काउट गाइड द्वितीय एव तृतीय सोपान एव रोवर रेन्जर निपुण प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन अवसर पर ध्वजारोहण सरपंच प्रतिनिधि जगदीश गोदारा, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवम् ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगला राम विश्नोई, आर पी मिश्रीमल, लादूराम भादू सचिव स्थानीय संघ सांचौर, आई टी आई कॉलेज स्टाफ सुनिल कुमार, मुकेश कुमार, जयपाल, ओमप्रकाश गोदारा की उपस्थिति में हुआ।विश्नोई ने स्काउटस  गाइड्स को संबोधित करते हुए स्काउट गतिविधियों के माध्यम से धर्मवाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को विकसित किए जाने की आवश्यकता है। निश्चित तौर पर स्काउट्स गाइड्स सेवाभावी होते हैं। उन्होंने स्काउट भवन के विकास हेतु सहयोग देने का भरोसा दिलाया।शिविर संचालक मनजीराम राणा, सह संचालक, डा उदाराम खिलेरी, व्याख्याता नरेश कुमार, पोकराराम सारण, धोलाराम जानवी, मनोहर भादू व्याख्याता, लालाराम, हरिराम, जीवाराम, फुली देवी, मधु विश्नोई, नीलम विश्नोई, बाबूलाल माकङ आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। विभिन्न टोलियां बनाकर जिम्मेदारी प्रदान की गई। टोली वाइज लीडर भी बनाए।स्थानीय संघ सचिव देराम राम ने  बताया कि शिविर मे 200 स्काउट व गाइड, 60 रोवर रेन्जर भाग ले रहे है। मंच संचालन नरेंद्र भरनावा ने किया। इस मौके प्रभारी के रूप मे धर्म सिंह, नरेश चन्द्र वर्मा, मोहनलाल, प्रकाश कुमार, पूनमचन्द साऊ, नरेंद्र भरनावा, राजगोप आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!