जिला निर्वाचन अधिकारी जालोर व जिला कलक्टर सांचौर ने विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों की संयुक्त समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


निर्वाचन से संबंधित सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाएं

सांचौर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन व जिला कलक्टर सांचौर पूजा पाथ ने शुक्रवार को सांचौर जिला मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की संयुक्त समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने विधानसभा क्षेत्र सांचौर (144) के अंतर्गत निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन से संबंधित सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए रैम्प, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था तथा मतदान केन्द्रां पर संचार नेटवर्क की उपलब्धता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के निण् वेब कास्टिंग के प्रबंधन के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वनरेबल मैपिंग, प्रीवेंशन एक्शन, मतदान संबंधित रिकॉर्ड संधारण, ईपिक वितरण, मतदाता शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर एवं सी-विजिल एप्लिकेशन सहित निर्वाचन से जुड़े विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान व सीजर की कार्यवाही एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं आदर्श आचार संहिता की पालना गंभीरता के साथ करते हुए एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी द्वारा समुचित पर्यवेक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलक्टर सांचौर पूजा पार्थ ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े समस्त प्रकोष्ठों के अधिकारी कार्मिक धरातल पर कार्य करते हुए आगामी विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ सम्पन्न करवाएं। उन्हांने प्रकोष्ठ अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ चुनाव कार्यों को सुचारू रूप से करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सांचौर चंद्रशेखर भंडारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग कर विधानसभा आम चुनाव को संपन्न करवाएं। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सांचौर सागर राणा ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए के लिए पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई ने विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को बिन्दुवार आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, सहायक रिटर्निग अधिकारी हनुमानाराम सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने शुक्रवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के डबाल स्थित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केन्द्र पर बिजली, पानी, रैंप सहित संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सांचौर सागर राणा, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, सांचौर रिटर्निंग अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!