सांचौर में किसानो एवं कर्मचारियों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन, जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


सांचौर। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय सांचौर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल अध्यक्ष मंडल पूनमाराम विश्नोई संरक्षक अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, ईशराराम विश्नोई संयुक्त किसान मोर्चा, कैलाश डऊकिया जिला संयोजक अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ सांचौर, रिडमलसिंह जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा, कलाराम चौधरी अध्यक्ष भारतमाला किसान संघर्ष समिति, पूनमाराम साऊ उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकेत, भेराराम मांजू कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, राकेश मीणा कृषि पर्यवेक्षक संघ, मनोहर दान चारण जिलाध्यक्ष प्रगतिशील, विरद सिंह चौहान डिक्की यूनियन, सविता बुनकर आंगनवाड़ी यूनियन, पूनमाराम जिलाध्यक्ष नर्सेज यूनियन, दीपाराम साऊ अध्यक्ष नर्मदा नहर अनकमांड क्षैत्र संघर्ष समिति हेमागुड़ा , जगदीश सियाक मेघावा, भगवानाराम चौधरी पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, गणपत लाल खिलेरी, जगदीश चंद्र शारीरिक शिक्षक संघ, खेतसिंह गढ़वी ग्राम विकास अधिकारी संघ,पूनमचंद गोदारा सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी संघ, बाबूलाल जाट किसान नेता, राजूराम सियाक नर्सेज यूनियन, कमलेश जाणी पटवार संघ, सोनाराम कानूनगो संघ, सुखराम खोखर निजी विद्यालय संघ,भारमल डारा अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ चितलवाना, लादूराम भादू अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ सांचौर, हरिराम राजस्थान किसान सभा, उम्मेदाराम प्रबोधक संघ, कमला ए एन एम संघ, विष्णु पूनिया ऑल इण्डिया स्टुंडेट फेडरेशन की संयुक्त अध्यक्षता में डाक बंगला में विशाल सभा हुई।कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रमुख मांगे पी एफ आर डी ए अधिनियम निरस्त, एनपीएस समाप्त कर फंड मैनेजर के पास जमा राशि राज्य सरकार को लौटाई जावे, ओ पी एस पूर्ण रूप से लागू करने, संविदा, आउटशोर्श, दैनिक वेतन पर नियुक्तियां बंद करें, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करने, संविधान के अनुच्छेद 310 ,311 और सी को निरस्त करने सहित समस्त कठोर आदेश व परिपत्र वापस लेने,प्रत्येक 5 वर्ष की अवधि में एक वेतन संशोधन लागू करने,सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने,सहायक कर्मचारी को एमटीएस घोषित करने, इच्छुक अध्यापकों को तुरंत स्थानांतरण करने सहित महासंघ की मांग पत्र निस्तारण करने की मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल रखी गई। जिला मंत्री मक्का राम चौधरी ने बताया कि स्थानीय मांगों में बकाया फसल बीमा भी मौसम से खराब फसलों का सर्वे करवाना ,रबी की फसल 2022 का आदान अनुदान राशि का भुगतान करना ,नर्मदा नहर में हो रहे घोटाला की जांच, किसानों को 6 घंटे बिजली नियमित दिन के समय देना, अन कमांड क्षेत्र को नर्मदा नहर से जोड़ना, नर्मदा नहर की वितरिकाएं टूटने से खराब हुई फसलों के मुहावजे देने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया। रैली से पहले किसान और कर्मचारियों की संयुक्त आम सभा का आयोजन किया गया। अन कमांड एरिया गुड़ाहेमा, मेलावास, डी एस ढाणी, मनोहर, कुंडकी, भादू व गोयतों की ढाणी आदि गांव के किसानों ने अपने खेतों को कमान से जोड़ने के लिए मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम से दिया। इस अवसर पर बिरबल पूनिया पार्षद, केशाराम मेहरा, जवाराराम माली, पूनमाराम गोदारा किसान नेता, भूरसिंह भादरूणा, राणाराम चौधरी, जगदीश सियाक मेघावा, पांचाराम सेवानिवृत प्रधानाचार्य, भारमल, मक्काराम चौधरी, भागीरथ गोदारा ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर गंगाराम सरपंच, भाखराराम काछेला, शेतानाराम भादू, सुखराम, लादूराम विश्नोई सेवानिवृत प्रधानाचार्य, रघुनाथ भादू, पी सी डारा, नेमीचंद खोरवाल मंत्री महासंघ,राजेंद्र सऊ, संजय साऊ, श्याम ढाका, किसान, मजदूर, विद्यार्थी हित बड़ी संख्या में कर्मचारी, किसान, मजदूर, विद्यार्थीगण मौजूद रहे। *किसानों ने रैली निकाल कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन संयुक्त किसान मोर्चा सांचौर के तत्वाधान में ग्रामीण भारत बंद के आह्वान पर सैकड़ो किसानों ने रैली निकाल कर जिला कलेक्टर सांचौर के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।मोर्चा के जिला अध्यक्ष इशरा राम बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सांचौर जिले के सैकड़ो किसानों ने डाक बंगला में लगभग 3 घंटे आम सभा का आयोजन किया।बाद मे रैली निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया गया।हड़ताल में शामिल कर्मचारी, किसान, मजदूर, विद्यार्थी सामूहिक रूप में नारे लगाते हुए डाक बंगला से हाईवे, रानीवाड़ा चार रास्ते, महात्मा ज्योतिबा फूले चोक, अंबेडकर चौक विवेकानंद सर्किल सब्जी मंडी सदर बाजार दरबार चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यालय कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी को ज्ञापन सौंपा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!