सत्येश्वर महादेव, गोमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, गोधाम पथमेड़ा गो चिकित्सालय के उद्घाटन को लेकर हुई चर्चा


-सांसद देवजी पटेल व पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने तैयारियों को लेकर की बैठक आयोजित

सांचौर। शहर के नर्मदा कॉलोनी स्थित स्मृति वन में स्मृति वन कमेटी की बैठक जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई की मौजूदंगी में आयोजित हुई। जिसमे सत्येश्वर महादेव, गोमाता मंदिर की आगामी मार्च महीने में प्रतिष्ठा और गंगा जमना गोधाम पथमेड़ा गो चिकित्सालय माखुपुरा के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सांसद मद से 12 लाख की लागत से सुलभ शोचालय बनाने की भी घोषणा की। जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि शहर के लोगों के घूमने के लिए शानदार पार्क तैयार हो रहा है। इससे शहवासियों को फायदा होगा। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि वन मंत्री रहते राज्य सरकार ने जमीन आवंटित की थी। इस बंजर जमीन पर हरियाली लहरा रही है यह स्मृति वन कमेटी, व्यापारियों व शहरवासियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। स्मृति वन कमेटी अध्यक्ष अमराराम माली ने कहा कि कमेटी ने ईमानदारी के साथ कार्य किया है। इसमें राज्य सरकार की तरफ से भी बजट मिला। उन्होंंने स्मृति वन में व्यापारियों, भामाशाहों से भी मदद मिली है। इस राशि से शानदार स्मृति वन तैयार हो चुका है। इस दौरान स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम माली, नगर परिषद सभापति नरेश सेठ, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा, समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश सीलू, पार्षद दिनेश वैष्णव, पार्षद हरीश परमार, पार्षद अमित खां, आत्माराम पुरोहित, महेंद्र माली, शाहिद खा, पार्षद केवलचंद सेठिया, सचिव भगवती बिश्नोई, नरपत माली, रणछोड़ माली, शम्भुसिंह राव, सुरेश देवासी, पी सी पुनिया, अशोक देवासी, अमराराम देवासी, दलपतसिंह रणोदर, दीपक जीवनानी, स्मृति वन संयोजक सीए सत्येंद्र साहू सहित शहरवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!