मंदिरों में स्वच्छता अभियान का सांसद पटेल ने झाड़ू लगाकर किया आगाज


सांचौर। श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान शुरू करके साफ-सफाई करने का आह्वान किया गया था। जिसका सांचौर में मां वांकल मंदिर दादावाडी में जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने साफ-सफाई करके अभियान का आगाज किया। इस दौरान सांसद पटेलने बताया कि देश के लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या मेंŸ ाीराम का भव्य मंदिर बन चुका है। जिसकी 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। ऐसे में लोगों को त्योहार की तरह इस दिन को मनाना चाहिए। इस दौरान समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु, पूर्व प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, प्रकाशचंद छाजेड़, हरिया देवासी, दलपतसिंह रणोदर, नगर अध्यक्ष शंभुसिंह राव, संजना माहेश्वरी, भावेश सोनी, सुरेश देवासी, डॉ. शिला विश्नोई, पार्षद पवनराज जीनगर, नरेश पुरोहित, अमराराम देवासी, मांगीलाल दर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!