सांचौर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बैनर तले शिक्षको के हितार्थ प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष सांवलाराम चौधरी के निर्देशन में शिक्षक निजी वाहनों से जोधपुर के लिए रवाना हुए।ब्लॉक मंत्री पीरचंद चितारा ने बताया की शिक्षको के विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर सार्थक नतीजों हेतु सामूहिक रूप से सम्पूर्ण राजस्थान के शिक्षक राष्ट्रीय संघ जोधपुर सम्मेलन में एकत्रित होंगे।इस अवसर पर बाबूपुरी गोस्वामी प्रदेश प्रतिनिधि, हंसराज सोनी, भूराराम चौधरी, नगाराम चौधरी, सांवलाराम चौधरी, पीरचंद चितारा आदि उपस्थित रहे।