-एक आरोपी गिरफ्तार, शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक जब्त, 65 लाख कीमत की अवैध शराब एवं ट्रक को किया जब्त
सांचौर। सांचौर पुलिस की 12 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध शराब बीयर के कुल 790 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक को जब्त किया गया। 65 लाख कीमत की अवैध शराब व ट्रक को किया जब्त। पुलिस अधीक्षक हरीशंकर, जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मांगीलाल राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत के सुपरविजन में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 2 मार्च शनिवार को गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बीयर के कार्टूनों से भरे ट्रक को जब्त किया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ता के द्वारा सरहद कमालपुरा में कारोला फांटा से सिद्धेश्वर जाने वाली रोड़ पर नाकाबंदी की जाकर ट्रक को रुकवाकर नियमानुसार तलाशी ली जाकर वाहन में से बीयर के टीन के कुल 790 कार्टून बरामद किये गये। शराब परिवहन में प्रयुक्त ट्रक के चालक भगाराम पुत्र पूनमाराम जाति मेघवाल निवासी छोटू जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया एवं आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। आरोपी भगाराम से अवैध शराब के परिवहन एवं खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना, नैनाराम हैड कानि. पुलिस थाना, भाखराराम कानि. पुलिस थाना, राकेशकुमार कानि. पुलिस थाना, रामस्वरूप कानि. चालक पुलिस थाना शामिल थे।