गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य रथ रवाना, जगह-जगह हुआ स्वागत


पंचगव्य रथ का शहर के चार रास्ता सहित जगह-जगह हुआ स्वागत

सांचौर। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु 500 लीटर पंचगव्य एवं 1100 सौ लीटर गोदुग्ध रथ को गौधाम पथमेड़ा से रवाना किया गया। श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास से जुड़े देशभर के गोभक्त धर्मात्माओं की भावना के अनुसार अयोध्यापुरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान श्री रामलला के श्री विग्रह को पंचगव्य महास्नान कराने के लिए 500 लीटर वेदलक्षणा पंचगव्यामृत एवं दुग्धाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदूग्धामृत पथमेड़ा पंचगव्यामृत वाहिनी के द्वारा भेजा रहा है। गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जो रास्ते में गोभक्तों द्वारा जगह-जगह पर रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं शहर के चार रास्ते पर पंचगव्य रथ के पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पंचगव्य रथ के साथ गोपेश बाबा, बलदेवदास महाराज, सीतारामदास महाराज गए। गोसेवकों ने वाहिनी का स्वागत किया तत्पश्चात सैंकड़ों गोसेवकों के साथ पथमेड़ा के संतो की अगुवाई में सांचौर नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान रविन्दर सरस्वती महाराज, नंदरामदास महाराज, सावलदास महाराज, गोवत्स विठ्लकृष्ण, केवलाराम पुरोहित, नागजीराम चौधरी, ललित राजपुरोहित, भाखराराम विश्नोई, गणपत पुरोहित पालड़ी, प्रवीण पुरोहित पुरोहित, मांगीलाल सुथार, उदाराम वैष्णव, श्रवणदास वैष्णव, गणपतसिंह राजपुरोहित, अमृत पुरोहित, हरीराम चौधरी, भुराराम पुरोहित, छोगाराम चौधरी, गणपत दवे, अर्जुन पुरोहित, दिनेश सुथार, शंभुसिंह राव, जगदीश पुरोहित, मांगीलाल, चेनाराम सहित बड़ी संख्या में गोभक्त व शहरवासी मौजूद थे।

अभिजित वेला में हुए रवाना 

गोवत्स विठ्ठलकृष्णजी ने बताया कि पथमेड़ा न्यास से जूड़े देशभर के गोभक्त धर्मात्माओं की भावना को ध्यान में रखते हुए अभिजित वेला में 500 लीटर वेदलक्षणा पंचगव्यामृत एवं श्री सरजूजी में दुग्धाभिषेक हेतु 1100 लीटर वेदलक्षणा गोदुग्धामृत श्री गोधाम पथमेड़ा आनंदवन में विराजमान पूज्या गोमाताओं के वात्सल्य से प्राप्त कर पथमेड़ा पंचगव्यामृतवाहिनी रवाना हुई। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!