सांचौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत विधानसभा क्षेत्र के स्थित शिक्षण संस्थानों में बालहठ कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। बालहठ कार्यक्रम के द्वारा शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए माता-पिता, भाई-बहन एवं घर के सीनियर सिटीजन से आगामी 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को आगामी विधानसभा चुनाव में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, सीडीपीईओ पूनम चंद विश्नोई, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी, सांवलाराम पुरोहित, मनोहर विश्नोई सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।