सांचौरl जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा आमजन के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ओपीडी-आईपीडी, हेल्प डेस्क ,एडमिट वार्ड, एक्स-रे रूम, सोनोग्राफी कक्ष, जांच केंद्र, दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा स्वास्थ्य केंद्र में आमजन के लिए उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला चिकित्सालय मे सभी कार्मिकों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित होने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, पीएमओ डॉ मनोज, बीसीएमओ डॉ ओमप्रकाश सुथार सहित चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।