निजी विद्यालयों में क्रिसमस मनाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन


-सनातन धर्मरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सांचौर। निजी विद्यालयों में क्रिसमस पर्व मनाने एवं क्रिसमस मेलों का आयोजन करने की विरोध में सनातन धर्म रक्षा समिति के तत्वाधान में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रदान कर निजी विद्यालयों में क्रिसमस मेंले का आयोजन न करने के लिए पाबंद करने का आग्रह किया गया। श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में इसी छात्र-छात्राओं की संख्या बिल्कुल नगण्य होते हुए भी निजी विद्यालयो द्वारा उक्त प्रकार के आयोजन करने से सनातन धर्मप्रेमी लोगों की भावनाएं आहत होती है। शिक्षा के मंदिर में पढऩे वाले बालक बालिकाओं के मन में यीशु ही भगवान है और मदर टैरेसा गॉड मदर है ऐसी भ्रमित मानसिकता पैदा की जाती है। जिससे आने वाली युवा पीढ़ी राष्ट्रधर्म के सेवा से विमुख होती जा रही है। इस दौरान श्रवणदास वैष्णव, एडवोकेट प्रेमसिंह अचलपुर, नगर परिषद पार्षद मोहनलाल पुरोहित, सांवलाराम पुरोहित पालड़ी, एडवोकेट रामनिवास नाबरिया, गिरीश वैष्णव, प्रवीण पुरोहित, कुशालचन्द जोशी, ध्यानदास वैष्णव, एबीवीपी कार्यकर्ता अमृत सेन, ललित राजपुरोहित, दिनेश सुथार, नवनीत चौहान, नरेश जोशी, कमलेश शर्मा सहित सनातन धर्मरक्षा समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य धर्मप्रेमी, विविध हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!