सांचौर। ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला शाखा सांचौर की बैठक डाक बंगला में विष्णु पूनिया की अध्यक्षता ईशराराम बिश्नोई के मुख्य अतिथि एवं विरद सिंह चौहान जिला प्रभारी की देखरेख में संपन्न हुई।जिला अध्यक्ष विष्णु पूनिया ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। और बताया किआगामी दिनों में जोधपुर में आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन और आल इंडिया यूथ फेडरेशन की संयुक्त बैठक में भी सांचौर से विद्यार्थी भाग लेंगे।सचिव रवीना कुमारी ने गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई।जिसमें जिला शाखा सांचौर की ओर से पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर चर्चा हुई। आज भी कई विद्यालयों और महाविद्यालयों में रिक्त पद होने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है एवं अन्य मांगों को लेकर दिनांक 26 दिसंबर को जिला कलेक्टर सांचौर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। ज्ञापन में बताया कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरना, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में समय पर छात्रवृत्तियों का भुगतान करना, छात्राओं को साइकिल वितरण समय पर करना, ट्रांसपोर्ट वाउचर का भुगतान समय पर करना एवं अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया।जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनों में संसद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रदर्शन में भाग लेने हेतु सांचौर जिले से पांच विद्यार्थियों ने अपनी सहमति दी।बैठक में कॉलेज और विद्यालयों में प्रचार प्रसार का निर्णय लिया। एवं अधिकाधिक सदस्य बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में ममता कुमारी हरियाली, करीना बिश्नोई, शारदा कुमारी, राम बिश्नोई, हरीश दास परावा, हरीश देवासी, नरेश गोदारा, संजय कुमार मोदी, सुभाष परावा, दशरथ परावा सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।