हाड़ेचा। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली ग्राम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने शिक्षक की भूमिका का निर्वहन करते हुए दिनभर की शैक्षिक-सहशैक्षिक गतिविधियों का संचालन किया। संस्था प्रधान की भूमिका में लक्ष्मी पुरोहित ने अपनी सहयोगी बाल शिक्षिका गवरी, पूजा मेघवाल, संगीता देवासी व गोकिला के साथ मिलकर प्रार्थना सभा सहित विद्यालय में चल रही गणतंत्र दिवस की तैयारी शारीरिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अध्यापन कार्य करवा कर शिक्षक के दायित्वों को जाना। प्रधानाचार्य मुंगाराम प्रजापति ने बताया कि यह दिन न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण मे अवसर की वकालत करता है बल्कि बालिकाओं के अधिकारो के बारे में जागरुकता बढाता है और बाल विवाह भेदभाव, एवं लड़कियों के प्रति हिंसा जैसे मुद्दो को उजागर और हल करने का प्रयास करता है। इस दौरान सभी शिक्षक साथी और शिक्षार्थी उपस्थित रहें।