टीका दस्तूर की राशि लौटाकर मिशाल पेश की


चितलवाना।क्षेत्र के सांगड़वा गांव में राजपूत समाज के सगाई रस्म एक अनोखी मिशाल पेश की गई।सांगड़वा निवासी डां.परबतसिंह पुत्र ईश्वरसिंह चौहान ने टीका दस्तूर की राशि एंव आभूषण वापस लौटाकर के समाज में एक अनोखी मिशाल पेश कर एक टीका के रुप में एक रुपया व नारियल लेकर के समाज में एक मिशाल पेश की गई।सांगड़वा निवासी डां.परबतसिंह पुत्र ईश्वरसिंह चौहान के पुत्र की सगाई हुकमसिंह सोढा गोकुल बीकानेर हाल बालोतरा के वहां हुई। टीका दस्तूर में 11 लाख 21 हजार की राशि व आभूषण लौटाकर के डां.परबतसिंह ने कहा कन्यादान ही सबसे बड़ा धन है इससे ज्यादा को धन नही होता है। इस दौरान ठाकुर साहेब खंगारसिंह, अनोपसिंह, बलवंतसिंह, आम्बसिंह, दीपसिंह, रिड़मलसिंह, नरपतसिंह चौहान, भानसिंह, मानसिंह, गणपतसिंह, राजूसिंह, गंगासिंह, हरिसिंह, उम्मेदसिंह, शैतानसिंह, रामसिंह महेचा, किशनलाल, बाबुलाल, गिरधारी राम देवासी सहित मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!