शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : गोस्वामी


गोस्वामी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 51 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सांचौर। शहर के माखुपुरा में गुरु दत्तात्रेय भगवान जयंती महोत्सव के अवसर पर गोस्वामी समाज सांचौर व चितलवाना ब्लॉक के गोस्वामी समाज के पांचवा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोस्वामी समाज के अध्यक्ष लालनाथ गोस्वामी व गुंदाऊ महंत चंपेनाथ की सानिध्य में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दत्तात्रेय भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके बाद समाज के बधुओं ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों से आपसी तालमेल व मजबूती के साथ एकजुट होकर आगे बढऩे का आह्वान किया गया। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव हो सकता है। शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नहीं करती वरन व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है। किसी भी देश का विकास सबसे ज्यादा उसके शिक्षा के स्तर पर निर्भर करता है। इस दौरान राजकीय बोर्ड परीक्षाओं में 10 वीं, 12 वीं, स्नातक व बीएड में छात्रा वर्ग में 60 प्रतिशत व छात्र वर्ग में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले कुल 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। डॉ. महेश गिरी ने बताया की शिक्षा के बिना समाज और परिवार का उत्थान संभव नहीं है। समाज अध्यक्ष लालुनाथ ने आए हुए मेहमानों व भामाशाह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आईजी भवरनाथ ईटादा, उपाध्यक्ष राणाभारती, सचिव गमनगिरी विरोल, कोषाध्यक्ष आबनाथ, सोमनाथ, पारसगिरी पांचला, बाबूगिरी भूतवाण, उत्तमगिरी, पनगिरी, अर्जुनगिरी, ईश्वरपुरी, भरतपुरी, वीरपुरी, भुरनाथ, कैलाशगिरी, दानगिरी, सेलनाथ, लाडूनाथ, चेनपुरी, ओमगिरी, मफगिरी, वीरगिरी, शिवगिरी, कालूपुरी, गलाबगिरी, भेरगिरी, जालमगिरी, चेतनगिरी, भेंमा भारती, श्रवणपुरी, हड़मत गिरी, सूरजपूरी, जगदीशपूरी, गंगापूरी व सरदार गिरी सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!