खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे किसान, मुआवजे की मांग


-किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
सांचौर। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने खराब हुई फसल भी जिला कलेक्टर शक्तिसिंह को दिखाई। वहीं मांगों को लेकर किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रबी 2023 में बरसात की बूंदाबांदी और ओस गिरने तथा पश्चिमी हवा चलने से किसानों के जीरे, ईसबगोल, रायड़ा, सरसों की फसल में चरमा झुलसा व मोयला रोग से फसलें खराब हो चुकी है, खराबे का सर्वे करवाकर किसानों की बीमा अनुदान आदान दिया जावे ताकि किसानों को राहत मिले सकें। रबी 2022 का किसानों को आदान अनुदान स्वीकृत होने के बाद भी गिरदावरी एप नही खुलने के कारण किसानों को आदान अनुदान नही मिला है सरकार से वार्ता करके किसानों को रबी 2022 का आदान अनुदान दिया जावे, खरीफ 2023 का सरकार ने 13 जिलों के किसानों को आदान अनुदान देने का आदेश जारी किया है उसमें सांचौर व जालोर जिले का नाम नही है जबकि सांचौर जिले के सांचौर व चितलवाना तहसीलों का खराबा 75 प्रतिशत से अधिक है इसलिए सरकार को लिखकर सांचौर जिले के सांचौर व चितलवाना के किसानों को आदान अनुदान दिया जावे। विद्युत विभाग का कारोला जीएसएस 220 ऑवरलोड चल रहा है इसके लिए सरकार द्वारा बड़ा ट्रांसफार्मर स्वीकृत है लेकिन अभी तक ट्रॉसफार्मर नही लगाया गया है। स्वीकृति ट्रॉसफार्मर शीघ्र ही लगाकर किसानों को राहत प्रदान की जावे, किसान बैंकों से केसीसी करवाते है उसमें बैंक किसानों को उनकी जमीन की सर्च रिपोर्ट कराने को कहता है किसान सर्च रिपोर्ट करवाने वकील के पास जाता है जब वकीनल उस सर्च रिपोर्ट के 2200 से 2500 लेता है यह प्रक्रिया किसान को हर पांच साल बाद करनी पड़ती है इसलिए किसानों को इस लूट से मुक्ति दिलवाई जावे, जालोर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में जिन किसानों को खाता है उन किसानों के बीमा आदान अनुदान उन खातों में जमा होता है लेकिन बैंक द्वारा किसानों के तीन से चार महीने तक बैंक द्वारा पेमेंट नही किया जाता है इसलिए पेमेंट हेतु बैंक को पाबंद किया जावे सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष छोगाराम चौधरी, जोगाराम पचार, पाबुराम, सवाराम पुरोहित, प्रभुराम चौधरी, जीवाराम चौधरी, भुताराम पुरोहित, बाबुलाल डडूसन, हरीराराम, शंकराराम, भाखराराम, केसाराम, मुंगाराम, पृथ्वीराज पुनमाराम, चंदनदान, भाणाराम, हुकमाराम, गणपत विश्नोई, भेराराम, मोहनलाल, भगाराम, भागीरथराम, हरदाराम, लालाराम प्रतापपुरा, मोटाराम, उदाराम, भंवरलाल, खमाराम, रगाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
खराब फसल लेकर पहुंचे जिला कलेक्टर कार्यालय
बरसात की बूंदाबांदी और ओस गिरने तथा पश्चिमी हवा चलने से किसानों के जीरे, ईसबगोल, रायड़ा, सरसों की फसल में रोग से फसले खराब हो गई है ऐसे में किसान खेतों से खराब फसल लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा जिला कलेक्टर शक्तिसिंह को भी खराब फसल दिखाई और किसानों ने खराब फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!