राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित, ज्यादा से ज्यादा विवादों का राजीनामे से करवाएं समाधान


सांचौर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित की अध्यक्षता में सांचौर मुख्यालय पर 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर एडवोकेटस के साथ विचार-विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित ने एमएसीटी कैसेज व पारिवारिक कैसेज में एडवोकेटस को बिना विलम्ब किए पीडि़तों को विधिक राहत पहुंचाने में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सहभागी बनने की बात कही। तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित ने कहा राजीनामा योग्य प्रकरणों में एडवोकेटस अपने-अपने पक्षकारन को विवादों के आपसी सदभाव एवं सहमति से शीघ्र निस्तारण हेतु समझाएं ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक विवादों का निस्तारण हो सकें। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भीमाराम चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!