एप्पल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने पेश किए बेहतरीन मॉडल


-बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट का एडीएम भंडारी ने किया अवलोकन
सांचौर। नेहरू कॉलोनी स्थित एप्पल इंग्लिश मीडियम स्कूल में चंद्रशेखर भंडारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मुख्य आथित्य में साइंस एग्जीबिशन का हुआ शुभारंभ। बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक व बहुमुखी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सामयिक महत्व से जुड़े मसलों पर एक से बढक़र एक प्रोजेक्ट की प्रस्तुति कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा की ओर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। विद्यालय के बच्चों ने कई मॉडल व वर्किंग मॉडल बनाएं। जिसमें विद्यालय के बालकों ने साइंटिस्ट, रोबोट, चंद्रयान 3, आदित्य, चंद्र, सूरज, जेसीबी, सेल्फी प्वाइंट, सोलर सिस्टम, विंडमिल, हाइड्रो पावर स्टेशन, सीजंस, पिग्गी बैंक, एटीएम, कुलर, अर्थक्वेक अलार्म, इलेक्ट्रिक सर्किट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, दूरबीन, हाइड्रोलिक गेम मशीन, सी ब्रिज, सोलर एक्लिप्स, वॉटर पुरिफिकेशन मशीन, वाटर साइकिल, वोलकेनो, माइक्रोस्कोप, स्टेथोस्कोप, लंग्स मॉडल, चंद्रयान, टाइप्स ऑफ हाउस आदि प्रोजेक्ट बनाएं। साइंस डे सेलिब्रेशन का मुख्य उद्देश्य बालकों को नए आविष्कार व विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त करवाना है। इस दिन समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दिया जा सकता है और छात्रों को विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। विद्यालय में बच्चों को मार्केटिंग सीखाने के लिए फू्रड स्टॉल लगवाए गए तथा गेम्स के लिए स्टॉल भी लगाए गए। जिससे आने वाले मेहमान साइंस एग्जीबिशन का आनंद ले पाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंडारी ने बनाये गए मॉडलों को देखकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाऐ गए मॉडल को देखकर ऐसा लगता है कि ये नन्हें वैज्ञानिक से कम नही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बेहत्तर मार्गदर्शन में विद्यार्थी इसी तरह अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़े। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। इस दौरान साइंस एग्जीबिशन में समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित, एडवोकेट अशोक वैष्णव, एडवोकेट गणपत दास वैष्णव, रमेशगिरी, विद्यालय के डायरेक्टर अर्जुन पुरोहित, प्रिंसिपल असीमा परिहार, मिथुन मोहन सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!