नर्मदा नहर में पानी के क्लोजर को रोकने को लेकर ज्ञापन सौंपा


सांचौर। नर्मदा नहर किसान डिग्गी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने नहर में पानी बंद करने (क्लोजर) को रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर शक्तिसिंह को ज्ञापन सौंपा। डिग्गी यूनियन के अध्यक्ष ईशरा राम बिश्नोई ने बताया कि नर्मदा नहर के चीफ अमर सिंह द्वारा 1 मार्च से 15 मार्च 2024 तक मुख्य नहर में पानी को बंद करने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। ईशराराम बिश्नोई ने कहा कि अभी रबी सीजन की कई फसले अरंडी, गेहूं, सौंफ, इसबगोल, हरी सब्जियां आदि के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है। आगामी 1 मार्च से पानी बंद करने से फसले भी चौपट हो जाएगी। उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने बताया कि इस रबी सीजन में जीरा, रायडा आदि कई फैसले तो प्रकृति के प्रकोप से पहले ही नष्ट हो चुकी है। और पानी बंद करने से किसान बर्बाद हो जाएंगे। किसान यूनियन टिकेत के अध्यक्ष धीमाराम खिलेरी ने बताया कि नर्मदा नहर में नियमित पानी चालू रखने हेतु जिला कलेक्टर, नर्मदा नहर के चीफ इंजीनियर अमर सिंह और नर्मदा नहर के चेयरमैन राव मोहन सिंह चितलवाना को भी ज्ञापन भेजे गए। किसानों की इस विकट समस्या के समाधान हेतु नियमित पानी चालू नहीं रखा गया तो नहरी क्षेत्र के हजारों किसान महा पड़ाव करेंगे। इसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देते समय ईशराराम बिश्नोई, विरदसिंह चौहान, धीमाराम खिलेरी, धमाणा के पूर्व सरपंच जलाराम पंवार आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!