खेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग हैं : गहलोत


-भीनमाल में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का समापन
भीनमाल। 70 वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का बुधवार को भीनमाल के शिवराज स्टेडियम ग्राउंड में निर्मित कबड्डी खेल के भीष्मपितामह जनार्दन सिंह गहलोत स्मृति स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत समापन पूर्व विधायक पूराराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जालोर जिला कबड्डी संघ के सचिव अशोक चौधरी ने बताया की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख अतिथि के पद से विजेता उपविजेता तथा तृतीय स्थानों पर रहे टीमों के खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेले। खेलों के आयोजन से भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता हैं उन्होंने राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत के द्वारा भीनमाल में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता एवं आवंटित करवाने पर आभार प्रकट किया तथा भविष्य में इसी प्रकार की खेल प्रतियोगिता जालोर जिले को दायित्व सौपें जिनसे की रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सकें जिससे की ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा होनी चाहिए जिससे की खिलाडी जिला स्तर से प्रदेश स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा जिससे खिलाडी अपने गांव जिला राज्य तथा देश का नाम रोशन कर सके। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रयियोगिता की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत अपने उद्बोधन में कबड्डी खेल की भविष्य में होने वाली अनेकों कबड्डी सीरीज के बारे में विस्तृत जानकारी खिलाडिय़ों को दी प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों को विभिन्न प्रकार के तकनीकी टिप्स भी दिए जिससे उनके खेल में सुधार हो सके। उन्होंने कहा की खेल प्रतियोगिताएं अनुशासन की भावना जागृत करती हैं जिससे खिलाडी शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। इसके पश्चात समापन समारोह में विजेता उप विजेता टीमों को मैडल मोमेंटो एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी व्यक्तिगत ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत में राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के सयुंक्त सचिव लाल सिंह सांखला ने आयोजन को सफल बनाने में राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के शीर्ष पदाधिकारी जालौर जिले कबड्डी संघ के वॉलिंटियर्स मैच रेफरी मैच कंट्रोलर निर्णायकों भामाशाहों प्रदेश के जिलों के जिला अध्यक्ष सचिव गणों का आभार प्रकट किया प्रात: कालीन बुधवार को दिनभर कबड्डी के महाकुंभ में महा मुकाबला दोनों मैदाने पर निरंतर आयोजित होते गए जिसमें उदयपुर ने जैसलमेर को हनुमानगढ़ ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर को जयपुर ने सीकर को झुंझुनू ने जोधपुर को राजस्थान पुलिस ने टोंक को भरतपुर ने राजसमंद को श्री गंगानगर ने चूरू को अलवर ने नागौर को जयपुर ने झुंझुनू को भरतपुर ने हनुमानगढ़ को राजस्थान पुलिस ने अलवर को गंगानगर ने उदयपुर को राजस्थान पुलिस ने भरतपुर को पहले सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे ग्राउंड पर जयपुर ने गंगानगर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में शाम को ग्राउंड नंबर एक पर आयोजित किया गया। जिसमें जयपुर बदनाम राजस्थान पुलिस की टीमों के मध्य आयोजित हुआ दोनों टीमों में स्टार खिलाडिय़ों से युक्त थी खिलाडिय़ों ने चैंपियन होने के लिए अपने दम खम को मैदान पर न्योछावर कर दिया निर्णायक की अंतिम विस्सल बजने तक कड़े संघर्ष में इस मुकाबले में जयपुर टीम ने 50 अंक और राजस्थान पुलिस की टीम ने 32 अंक का स्कोर किया जयपुर 18 अंकों से विजेता घोषित हुई। इसके साथ जयपुर के खिलाडियों ने सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर और सर्बश्रेष्ठ रेडर का खि़ताब अपने नाम किया। इस अवसर पर गुडू भाई शैलेन्द्र सिंह सांखला, नेमीचंद गुर्जर, कृपाशंकर शर्मा, माया जांगिड़, गुलाबसिंह, नरेंद्र कुमार समरवार, सीपी जोशी, अब्दुल रब नकवी, जगदीश गोदारा, भीख सिंह देवड़ा, जगदीश फौजी, सोहन लाल चौधरी, कमल चौधरी, चंदन सिंह भाटी, पुखराज चौधरी, डॉ. जवानाराम चौधरी, छोगाराम देवासी, दानाराम देवासी, नरेश सारण, गुमान सिंह परमार सहित खेल प्रेमी काफी तादाद में उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!