जालोर नगर में कल होगा भव्य परिक्रमा का आयोजन, सभी तैयारियां पूरी


परिक्रमा में हजारों की संख्या में होगी महिलाओं की भीड़

जालोर। अधिकमास में हिन्दू सेवा समिति द्वारा 13वी नगर परिक्रमा का आयोजन रविवार को प्रातः 6 बजे रामकृष्ण पंचवटी आश्रम समदड़ी के कृष्णनंदपुरीजी महाराज, जलन्धरनाथजी अखाड़ा के ईश्वरनाथजी महाराज व प्रशासनिक अधिकारीयों की गरिमामयी उपस्थिति में गणपति पूजन से शुरू होगी। जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी की गई। समिति के अम्बालाल व्यास ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा समिति के प्रवीणसिंह नाथावत, भवानीसिंह, भरत टाक, देवेंद्र शर्मा, राजेन्द्र राजपुरोहित, महेश सोलंकी, छगन माली, तरुण राजपुरोहित, सुरेश कुमार, जितेंद्र, द्वारा सभी रास्तो का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची एवं मंदिरों पर ध्वज व पताकाये लगाई गई। साथ ही आयोजन समिति के माणक गट्टानी, समेलाराम माली, दामोदर भूतड़ा, मदनलाल माली, मनीष गुप्ता, कैलाश लखारा, आलोक सोनी, अर्जुनपूरी आदि द्वारा आदर्श विद्या मंदिर में टैंट की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश दिये गये। परिक्रमा प्रातः 6 बजे सूरजपोल से शुरू जबरनाथ महादेव मन्दिर, रामदेवजी मन्दिर, महादेव मन्दिर (गर्ग समाज), माताजी मन्दिर (रोडवेज डिपो), जागनाथ महादेव मन्दिर, कालीका मन्दिर (रावणा राजपुत समाज), देवनारायण मन्दिर (गुर्जर समाज), आशापूर्णा माताजी मन्दिर, रामदेव मन्दिर (मेघवाल समाज) , लक्ष्मीनारायण मन्दिर (पुरोहित समाज), पंचवटी हनुमानजी, बाल हनुमानजी, भुवनेश्वरी माताजी (संजय नगर), मलकेश्वर महादेव, श्रीकृष्ण मन्दिर (सुथार समाज), भेरूनाथजी अखाड़ा, रामदेवजी मन्दिर, देवेश्वर महादेव (देवासी समाज), हटिला हनुमानजी (भील बस्ती), वैधनाथ महादेव मन्दिर, ठाकुरजी मन्दिर (श्रीमाली समाज), भद्रकाली मन्दिर (पुरा मोहला), गणपति मन्दिर (गणेश चौक), जागृत हनुमान मन्दिर, शनिश्चरजी मन्दिर (धानमंडी), घनश्यामजी मन्दिर, कोटेश्वर महादेव , श्रीकृष्ण मन्दिर (घांची समाज), श्रीकृष्ण मन्दिर (प्रजापत समाज), अर्बुदा माताजी मन्दिर, कृष्ण मंदिर (तोपखाने के बाहर) श्रीराम मन्दिर (नागर समाज), चारभुजा मन्दिर (सुनार समाज), हिगंलाज मन्दिर (खत्री समाज), ठाकुरजी मन्दिर (माली समाज), वागेश्वरजी मन्दिर, शिववाड़ी, कान्हडदेवजी मन्दिर, विरमदेवजी मन्दिर, धुनिया मठ, नागणेश्वरी माताजी मन्दिर, ब्राह्मणी माताजी, देवलिया महादेव मन्दिर होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर स्कुल सिरे मन्दिर रोड स्कूल पहुचेगी। व्यास ने बताया कि आदर्श विद्या मन्दिर स्कुल प्रांगण में दोपहर 1बजे से 4बजे तक पिपेश्वर मठ के महंत रणछोड़ भारतीजी महाराज, मलकेश्वर मठ के महंत सेवा भारतीजी, धुनिया मठ के महंत सोमपुरीजी महाराज, हल्देश्वर महादेव के मोहननाथजी महाराज, आत्मानंदजी आश्रम के ब्रह्मानन्दजी, चामुंडा माताजी के पवनगिरीजी, कबीर बगीची के महंत के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा गीता पाठ, संत श्री ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज बड़गांव का प्रवचन, भजन कीर्तन कार्यक्रम संत महात्मा, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होगें। उन्होने बताया कि स्कूल प्रांगण में भजन, प्रवचन व भोजन प्रसादी के पश्चात शाम 4 बजे वापस रवाना होकर शीतला माताजी मन्दिर, सिरे मन्दिर पगलिया, गोडीजी पार्श्वनाथ मन्दिर, वैजनाथ महादेव (फस्ट फैस),  सिद्धी विनायक मन्दिर, माताजी मन्दिर (कायस्थ समाज), हल्देश्वर महादेव मन्दिर, हनुमानजी मन्दिर (सुन्धेला तालाब), माजीसा मन्दिर से कबीर आश्रम, हनुमानजी मन्दिर (भक्त प्रहलाद चौक) आखरिया हनुमानजी, नर्बदेश्वर महादेव (शिवाजी नगर), चामुण्डा माताजी मन्दिर, मण्डलेश्वर महादेव, माताजी मन्दिर (पुलिस लाईन) से नन्दीश्वर द्वीप तीर्थ, नगर रक्षक हनुमानजी मन्दिर (नगर परिषद) होते हुए सत्यनारायण मन्दिर सूरजपोल पर सायं आरती व प्रसाद वितरण के पश्चात परिक्रमा का समापन होगा।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!