अंग्रेजी शराब के 46 कार्टून बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


सांचौर। जिले में 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर अवैध शराब तस्करों के विरूद्व पुलिस थाना सरवाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 46 कार्टुन व परिवहन में प्रयुक्त जीप कम्पास जब्त तथा दो अभियुक्त को गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशन में 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध धडपकड कार्रवाई के दौरान सुरेश कुमार मेहरानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जेठुसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत के निकटतम सुपरविजन में बुधवार को सुरजभानसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाना मय जाब्ता द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर स्थापित अन्र्तराज्यीय चैक पोस्ट सीलु के पास से जीप कम्पास का पीछा कर सरहद कोड़ में मुलजिम मुलाराम पुत्र सादलाजी जाति रेबारी उम्र 38 साल निवासी नागपुरा पुलिस थाना स्वरूपगंज जिला सिरोही व अशोक कुमार पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बलाना पुलिस थाना सांचौर को रुकवाकर चैक किया गया तो मुलजिमानो द्वारा जीप कम्पास में राजस्थान निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के कुल 46 कार्टुन भरकर राजस्थान से गुजरात ले जाते हुए पाये जाने पर मुलजिम मुलाराम व अशोक कुमार के कब्जे से उपरोक्त अवैध शराब बरामद कर जीप कम्पास को जब्त करके मुलजिमानो के विरूद्ध आबकारी एक्ट पुलिस थाना सरवाना में पजीबद्ध किया जाकर अवैध शराब खरीद फरोख्त के सबंध में अनुसंधान जारी हैं। शराब की कीमत करीबन 3.50 लाख रूपये व जब्त सुदा जीप कम्पास की कीमत करीबन 10 लाख रूपये है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!