रमेश सोलंकी को राजस्थान बार कांउसिंल में सहवृत सदस्य मनोनित करने पर सम्मान समारोह आयोजित


जालोर। अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष सुरेन्द्र दवे की अध्यक्षता में अभिभाषक संघ जालोर के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान बार कांउसिंल के अध्यक्ष रामप्रकाश सिघांरीया ने जालोर में वकालत कर रहे एवं लोक अभियोजक एडीजे कोर्ट जालोर में कार्यरत रमेश सोलंकी को राजस्थान बार कांउसिंल में सहवृत सदस्य मनोनित करने पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अभिभाषक संघ जालोर के सचिव रज्जब खोखर ने बताया कि रमेश सोलंकी को राजस्थान बार कांउसिंल का सहवृत सदस्य मनोनित किया है जिनके लिये बार द्वारा शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष सुरेन्द्र दवे ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान बार कांउसिंल के अध्यक्ष रामप्रकाश सिघांरीया ने जालोर में वकालत कर रहे एवं लोक अभियोजक एडीजे कोर्ट जालोर में कार्यरत रमेश सोलंकी को राजस्थान बार कांउसिंल में सहवृत सदस्य मनोनित किया गया है जिनके लिये राजस्थान बार कांउसिंल के अध्यक्ष रामप्रकाश सिघांरीया का आभार व्यक्त किया तथा समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि जालोर बार के लिये बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि जालोर जैसे छोटे जिले का गौरव बढाया है तथा राजस्थान बार कांउसिल में अपनी बात को उठाने लिये उचित माध्यम हो गया है तथा कहा कि जायज मांगो को एवं अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करने के लिये कहा। आगे समारोह को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता परमानन्द शर्मा ने कहा कि रमेश सोलंकी जालोर बार के सहवतृ सदस्य के रूप में ऐसे व्यक्ति को मनोनित किया है जो वकील हितों के लिये हमेशा तैयार व तत्पर रहते है। रमेश सोलंकी मेरे शिष्य है तथा गुरू के लिये शिष्य आगे बढता है वह गुरू के लिये बहुत की बडी खुशी का पल होता है। जालोर बार की समस्याओं के लिये राज्य स्तर पर राजस्थान बार कांउसिंल में रखने की बात कही। नवनियुक्त सहवतृ सदस्य रमेश सोलंकी ने सम्बोधित करतेे हुये कहा कि राजस्थान बार कांउसिंल के सदस्य मनोनित करने पर राजस्थान बार कांउसिंल के अध्यक्ष राम प्रकाश सिघांरिया का आभार व्यक्त करता हूं। तथा जालोर बार में सम्मान समारोह आयोजित करने पर आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं तथा कहा कि जालोर के बार के सदस्यों के हर सुख दुख: में साथ रहुंगा तथा बार की समस्यो को तत्परता से निपटाने मे सहयोग करने का कहा तथा वकीलो के हितों को हमेशा सर्वोपरी रखुंगा तथा एडवोकेट कल्याण की मागों को राजस्थान बार कांउसिंल में रखने का प्रयास करूंगा। अन्त में सचिव रज्जब खोखर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बार के प्रवीण कुमार घांची, भगाराम परिहार, गोपाल जोशी, सुरेश सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनसिंह राणावत, चुन्नीलाल पुरोहित, अशोक जोशी, चैनाराम चौधरी, सवाराम चौधरी, गोपालसिंह राजपुरोहित, सरदार खान खोखर, राम प्रकाश खाबाणी, भंवरलाल सोलंकी, भंवर लाल खवास, खसाराम, गोकूलराम परिहार, गोविन्द कुमार, मुमताज अली सैयद वरिष्ठ लोक अभियोजक, मंगलसिंह राजपुरोहित, राजाराम, अभिलाष कुमार, भरत पंवार, अभिषेक सोलंकी, नवीन गहलोत, केशव व्यास, अनिल पंडत, नेैनसिह शंखवाली, ललित खत्री, दिलीप शर्मा, रियाज खान, पदमसिह, प्रवीण चैहान, मुुकेश सांखला, कार्तिक दवे, गुलशन नाहर, मुकेश राजपुरोहित, सुरेन्द्र चैहान, सोहन चौहान, प्रवीण सिंह, जोशना राजपुरोहित, नीतु राजपुरोहित सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!