-भजन कलाकार अनिल सैन नागौर, पिंकी गहलोत व छगन माली बालोतरा ने दी भजनों की प्रस्तुतियां
सांचौर। माखुपुरा गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया भजन संध्या का आयोजन कलाकार अनिल सैन नागौर, पिंकी गहलोत अजमेर व छगन माली बालोतरा एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रामरसोड़े के समापन के अवसर पर गुरूवार रात्रि को श्री बाबा रामदेव सेवा संस्थान के तत्वाधान में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या का आयोजन गायक कलाकार अनिल सैन नागौर एण्ड पार्टी द्वारा आगाज किया गया। भजन संध्या का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर भजन संध्या का शुभारम्भ किया गया। भजन संध्या का आगाज गायक कलाकार अनिल सैन ने गणपति वंदना म्हें थाने सिंवरू गणपत देवा…से किया। उन्होंनेे गुरू महिमा सतगुरु आया पावणा…म्हनें घोडलियों मंगवादे…,सुगणा उबी डागलियें नैना बरसे नीर…,खम्मा खम्मा ओ म्हारे रूणिचें रा धणिया…,द्वारिकापुरी सूं आयो बाबो…अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी। छगन माली बालोतरा ने नीले घोड़े रा असवार म्हाने घोड़लियो मंगवाई दे…,महाराणा प्रताप कठे…,जग घूमिया बाबा तेरे जैसा ना कोई….सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। पिंकी गहलोत अजमेर ने आज म्हारे मन में मनड़ा रो बोल रे….,जागी जागी जोत दिवला री जोत….,माजीसा री महिमाए ओं म्हारी मायड़ भटियाणी माजीसा….,जसोल री धणीयाणी थारों देवरो मां हीरा जडिय़ों….,बाबा रामदेव की महिमा में रचित एक से बढ़कर एक मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। उन्होंने बाबा रामदेव की महिमा एवं गुणगान पर आधारित भक्ति संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्ति-भाव से सराबोर कर दिया। भजनों के दौरान उपस्थित जन समुदाय झूमने लगा तथा चहुंओर माहौल भक्ति भाव एवं धर्ममय बन गया। बाबा रामदेवजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों पर कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी। जन संध्या में गायक कलाकारों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने भोर तक समां बांधे रखा। भजन संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा शानदार माजीसा के भजनों व अन्य भजनों की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा रामदेव सेवा संस्थान की और से आयोजित भजन संध्या में शहर सहित आसपास के गांवो में हजारों की संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, धुडाभाई ठक्कर, गणेशाराम चौधरी, पुरूषोत्तम राजपुरोहित, धन्नाराम माली, नारणाराम चौधरी, भंवरसिंह दहिया, पारसमल पंचारिया, अमराराम देवासी, नेमाराम माली, दिनेश खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण एवं सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजदू रहे।
भजनों पर श्रोता झूमे एक
शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भजन संध्या गायक कलाकार अनिल सैन नागौर, पिंकी गहलोत अजमेर व छगन माली बालोतरा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भजन संध्या के दौरान कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। पंाडाल में बैठे श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए।
लाभार्थियों का किया बहुमान
भजन संध्या के दौरान बाबा रामदेव जाने वाले यात्रियों के ठहरने एवं भोजन एवं मेडिकल सहित विभिन्न सेवाओं में अपने योगदान देने वाले लाभार्थियों का बहूमान किया गया। श्री बाबा रामदेव सेवा संस्थान की और से लगातार 23 सालों से यहां पर रामरसोड़े का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस वर्ष रामरसोडे के लाभार्थीयों का भजन संध्या के दौरान अतिथियों व भामाशाहों का बहुमान किया गया।