राजपुरोहित समाज का भीनमाल में महासम्मेलन आज


-समाज एकता एवं राजनीतिक भागीदारी पर होगा मंथन

भीनमाल। शहर के रानीवाड़ा रोड पर रविवार को राजपुरोहित समाज का विशाल महासम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें जालौर व सांचौर जिले सहित प्रदेश भर से हजारों की संख्या में समाज के लोग शिरकत करेंगे। रमेश पुरोहित ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप गई है। वहीं सम्मेलन के निमंत्रण को लेकर घर-घर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। महा सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रवासी बंधु भी शामिल होंगे। इसको लेकर समाज बंधुओ में काफी उत्साह है। एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन सामाजिक एकताए समाज उत्थान व राजनीति में भागीदारी को लेकर मंथन किया जाएगा। राजनीति में कम प्रतिनिधित्व पर होगा मंथन यहां आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश पुरोहित ने कहा कि रविवार को होने वाले राजपुरोहित समाज के सांचोर.जालौर जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली है। सम्मेलन में शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी पर मनन होगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जालौर, सांचौर, सिरोही व बाड़मेर से भी लोग शिरकत करेंगे। राजपुरोहित समाज को राजनीतिक क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। सम्मेलन में चर्चा के बाद आगे की रणनीति तय होगी। सम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह है। प्रेस वार्ता को संयोजक सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार शंकर लाल पुरोहित, सहसंयोजक करनाराम बिलड़, महेंद्र कुमार व जसराज राजपुरोहित ने भी विचार रखें। बैठक में रमेश पुरोहित, सुनील पुरोहित दोलपुरा, संयोजक शंकर लाल आलडी, पूर्व प्रधान धुखा राम राजपुरोहित, सुरेश पुरोहित सायला, अधिवक्ता नगराज पुरोहित, हरचंद पुरोहित सांचौर, सहसंयोजक करनाराम, सत्यवान सिंह राजपुरोहित, मानाराम जुंजाणी ने विचार व्यक्त किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!