जालोर। हाईपा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105 वें बलिदान दिवस पर जोधपुर में आयोजित शौर्य महासम्मेलन को लेकर जालोर में शौर्य महासम्मेलन के संयोजक मंजीत पाल सिंह सांवराद की अध्यक्षता में कालिका कॉलोनी स्थित जिला रावणा राजपूत महासभा भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में जिला रावणा राजपूत महासभा के अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा व नगर अध्यक्ष बाबू सिंह परिहार ने मंजीत पाल सिंह सांवराद का साफा एवं माला पहनकर बहुमन किया। सांवराद ने समाज को निमंत्रण देते हुए कहा कि 23 सितंबर को रावण चबूतरा मैदान जोधपुर में हाईपा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की 105 में बलिदान दिवस पर शौर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी समाज बंधु, मातृ शक्ति, युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। उन्होंने कहा कि रावणा राजपूत समाज को ही आइकॉन बनाना होगा। तभी हम सफल रहे पाएंगे। उन्होंने कहा कि रावणा राजपूत समाज को जब तक मूल ओबीसी का फायदा नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। मैं प्रत्येक पीडि़त परिवार के साथ हुं। सांवराद ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं हुं। शौर्य महासम्मेलन में भाजपा व कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जो पार्टी समाज को फायदा देगी। हम उसके साथ रहेंगें। इस मौके पर रावणा राजपूत रामदेवरा ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल व पाली समाज के अध्यक्ष मूल सिंह भाटी जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शौर्य महासम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा ने विश्वास दिलाया कि जोधपुर व जयपुर के सम्मेलन में जालोर जिले की बराबर की भागीदारी रहेगी। संयोजक मनजीत पाल सिंह ने कालिका माता मंदिर पहुंचकर दर्शन प्राप्त कर कार्यक्रम के सफलता की कामना की। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह नारणावास ने किया। इस मौके पर पूर्व युवा अध्यक्ष सुशील पाल सिंह गहलोत, विक्रम सिंह परमार, भगवान सिंह परमार, मगसिंह मक्खन जसोल, भामाशाह छगन सिंह जसोल, एडवोकेट ईश्वर सिंह तड़वा, आहोर के युवा नेता पर्बत सिंह दयालपुरा व बाबू सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।