सांचौर। देवासी संकल्प सेवा संस्थान राज द्वारा सांचौर, सरनाऊ, रानीवाडा व चितलवाना ब्लॉक के जेतेश्वर संकल्प ज्योति परीक्षा के प्रतिभाशाली 54 छात्र-छात्राओं वहीं चार ब्लॉक के मूल निवासी जिनका वर्ष 2022-23 में राजकीय सेवा में अंतिम रूप चयनित 80 नवप्रतिभा का सम्मान समारोह 25 दिसम्बर सोमवार को श्री बाबा रामदेव मन्दिर माखूपुरा चेकपोस्ट में ओटाराम भोपाजी विधायक सिरोही व रतन देवासी विधायक रानीवाडा के मुख्य आतिथ्य व देवासी समाज के संत-महात्माओं, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों व समाजसेवकों के सानिध्य में सम्पन्न होगा। देवासी संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनाराम देवासी ने बताया कि सांचौर जिला मुख्यालय पर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर संस्था की टीम के साथ समाज के देवासी व्यापार मंडल, देवासी युवा परिषद, देवासी कर्मचारी संघ के समस्त आगेवान गांव, ढाणी ढाणी तक इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु टीम बनाकर सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। साथ ही देवासी समाज के नवनिर्वाचित विधायको का अभिनंदन रखा गया है। इस कार्यक्रम में देवासी समाज के हजारो कार्यकर्ता भाग लेंगे। साथ ही तमाम व्यवस्था को लेकर मेहमानों, भामाशाहों, दूर दराज के आगेवानो को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।