राष्ट्रहित का चिंतन करते हुए आगे बढ़ें : प्रजापति


-सांचौर में शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक सम्पन्न
सांचौर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की संयुक्त जिला बैठक आदर्श विद्या मंदिर सुभाष चौक परिसर में प्रदेश पर्यवेक्षक एवं संभाग संगठन मंत्री कानाराम प्रजापति के मुख्य आतिथ्य, प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सदस्य बाबूपुरी गोस्वामी के विशिष्ठ आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष हरीकिशन चौधरी की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुभारम्भ कर आयोजित की गई। जिला मीडिया प्रभारी पीरचंद चितारा ने बताया कि बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री धर्मदान चारण द्वारा अतिथि परिचय एवं स्वागत के बाद जिला बैठक के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चर्चा प्रारम्भ कर समस्त उपशाखा अध्यक्ष एवं मंत्रीगण को चैत्र सुद प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाने के उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी देते हुए यह जानकारी आमजन को करवाने के साथ ही सम्पर्ण जिले में भव्यता से मनाने का आह्वान कर नवगठित जिलों के शिक्षकों को भरवाए जा रहे विकल्प पत्र में जालौर से सांचौर जिले में जाने के जो विकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं उसमें वरिष्ठता विलोपन की जो शर्त रखी है उसे अनुचित बताया जिसे निरस्त करवाने एवं सांचौर से जालौर जिले में जाने वाले शिक्षकों को भी इसी प्रकार से विकल्प भरवाने हेतु भी विभाग द्वारा आदेश जारी करवाने की मांग की गई। प्रदेश पर्यवेक्षक एवं संभाग संगठन मंत्री कानाराम प्रजापति ने संगठन के सशक्त प्रदेश नेतृत्व द्वारा शिक्षक एवं शिक्षार्थी हित में करवाये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालते हुए 14 अप्रैल 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने की बात कहते हुए कहा कि इससे समस्त समाज एकता के सूत्र में बंधते हुए राष्ट्रहित को अग्रणी होंगे हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है अत: हम राष्ट्र हित का चिंतन करते हुए आगे बढ़ें। जिला अध्यक्ष हरिकिशन चौधरी ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का संगठन हेतु समय देने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि होली के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रमों का आयोजन समस्त उपशाखाओं में किया जाए इससे आपसी समन्वय एवं अपनत्व की भावना का विकास होने के साथ ही हम अपने सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण कर सकेंगे साथ ही संगठन द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का अभिनंदन करने के कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सदस्य बाबूपुरी गोस्वामी ने कहा कि बौद्धिक हेतु चयनित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर संगठन के कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रशिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया। जिला संयुक्त मंत्री महेंद्र कुमार द्वारा जनमत परिष्कार बैठकों के आयोजन पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने पर पर बल दिया। मोहणलाल जानी अध्यक्ष उपशाखा सरनाऊ द्वारा पाठ्यक्रम समीक्षा निर्माण एवं लेखन में रुचि रखने वाले कार्यकर्ताओं को आगे आकर इस काम में अपनी संस्कृति एवं शौर्य से जुड़े विषय पर अपना पक्ष रखने का आग्रह किया गया। पुरखाराम चौधरी विशेष आमंत्रित सदस्य ने कार्यकर्ताओं से शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से हुई वार्ता के सकारात्मक परिणाम एवं विभिन्न विषयों का तत्काल निराकरण होने हेतु संगठन द्वारा आभार प्रकट कर अधिशेष शिक्षकों के वेतन की आ रही समस्या जैसी बकाया रही समस्याओं के समाधान की मांग की। लालाराम जिला सह संगठन मंत्री ने संगठन के कार्यकर्ताओं के किसी भी प्रकार की समस्या होने पर लिखित में समस्या प्रस्तुत कर उचित माध्यम से संकलन कर उसे समाधान का प्रयास करने की बात कही जिसके अनुसार बैठक में उक्त प्रक्रिया का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त करने, विभिन्न वेतन विसंगति दूर करने, एमएसीपी से अभी तक वंचित रहे शिक्षकों के एमएसीपी आदेश करने, समस्त संवर्ग की डीपीसी करने, स्थानांतरण करने साहित विविध शिक्षक समस्याओं पर मंथन कर समाधान की मांग की गई। बैठक में सांवलाराम पुरोहित जिला उपाध्यक्ष, धीरेंद्रपाल सदावत जिला सचिव, महेंद्र कुमार त्रिवेदी जिला सचिव, शांतिलाल परमार उपशाखा अध्यक्ष चितलवाना, अरविंद कुमार जोशी मंत्री उपशाखा रानीवाड़ा, गोमाराम चौधरी, हरिदत्त श्रीमाली, नरसाराम व्याख्याता, नगाराम चौधरी, वरजागाराम चौधरी, टिकमचंद माहेश्वरी, नरेन्द्र कुमार एच, जुगल किशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!