महाविद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया


रानीवाड़ा। श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के निदेशक इंजीनियर डॉ. रोहित विश्नोई व प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा एवं आचार्यगणों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया। छात्रा बादामी ने कहा कि हिन्दी जन जागरण के लिए आवश्यक है। रघुनाथाराम ने कहा कि हमारीराष्ट्रीय पहचान हिन्दी है। अल्पेश कुमार ने हिन्दी की उपयोगिता बताई। इसी क्रम में उस्मान खान, दिव्या कुमारी, ज्योसना कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ.रोहित विश्नोई ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बताया कि हिन्दी एक वैचारिक भाषा है तथा छात्रों को हिन्दी वर्णमाला के व्यंजनों के उच्चारण स्थानों का व्यावहारिक ज्ञान देकर सभी को हिन्दी की वैज्ञानिकता से परिचित कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी कौशल्या उब्बा ने कहा कि न्यायालयों का कार्य हिन्दी में होना और हिन्दी का प्रयोग करने पर हमें गर्व होना चाहिये। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ.मंछाराम सोलंकी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे आज प्रतिज्ञा ले कि जीवन में हिन्दी का प्रयोग करेंगे और हिन्दी भाषा की उन्नति के लिये कार्य करेंगे। ममता कुमारी ने हिन्दी भाषा इतिहास का सामान्य परिचय दिया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बाने विद्यार्थियों को हिन्दी में रोजगार की सम्भावनाओं से परिचित कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य मुश्ताक खान, नेनाराम सीरवी, भंवराराम गर्ग, महेन्द्रगिरी, प्रकाश कुमार, रामसहाय मीणा, ममता कुमारी, हितेश जीनगर, अशोक महान, सतीश कुमार, विक्रम कुमार, जसपाल राणा, कीर्ति जोशी, इन्द्रदास वैष्णव एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त आचार्य व कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!