जालोर। शहर के कणियागिरी पर्वत स्थित सिरे मंदिर धाम पर चातुर्मास कर मंगलवार को पीर गंगानाथ महाराज गाजो बाजों के साथ तिलकद्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़ा पहुंचे। पीरजी के चातुर्मास कर शोभायात्रा के रूप में भैरूनाथ अखाड़ा पहुंचने पर भक्तों का रैला नजर आया।चातुर्मास सेवा समिति के आयोजक पारसमल परमार ने बताया कि पीर गंगानाथ महाराज के सातवाँ चातुर्मास सिरे मंदिर धाम पर हुआ। पीर गंगानाथ महाराज शुभ मुहूर्त प्रातः 9 बजे सिरे मंदिर धाम से भैरूनाथ अखाडे के लिए प्रस्थान हुए। वहीं सिरे मंदिर धाम पर पीर गंगानाथ महाराज चार्तुमास सम्पन्न कर मंगलवार को वाहन के माध्यम से सिरे मंदिर तलहटी से गिटको होटल के सामने पहुंचे। इससे पूर्व उन्होने सिरे मंदिर धाम पर स्थित मंदिरो में पूजा अर्चना करने के बाद ब्रह्मलीन केसरनाथ महाराज, जलंधरनाथ महाराज व गुरू ब्रह्मलीन पीर शांतिनाथ महाराज की प्रतिमा के समक्ष आशीर्वाद लेकर रवाना हुए।गिटको होटल के सामने शोभायात्रा में सजे धजे रथ पर सवार होकर भक्तो के साथ पीर गंगानाथ महाराज भक्तिमय स्वर लहरियो के बीच भैरूनाथ अखाडे के लिए रवाना हुए। शोभायात्रा में आगे अश्व सवार धर्म पताका लहरा रहा था। वही उसके पीछे बैंड बाजो व ढोल ढमाको की थाप पर महिला भक्ति में लीन होकर नाचती नजर आई। वहीं पीरजी के जयकारो से फिंजा भी गुजंयमान हो उठी। शोभायात्रा में जगह – जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के भैरूनाथ अखाडे पहुंचने पर महिलाओं द्वारा तोरण कर पीरजी महाराज ने अखाडे में प्रवेश किया।इसके बाद पीरजी ने भगवान शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। पीर गंगानाथ महाराज के चार्तुमास पूर्ण करने पर लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज, गोल महंत आशाभारती महाराज,सांथू महंत रणछोडपुरी महाराज, योगी प्रेमनाथ महाराज, योगी आनंदनाथ महाराज, योगी ईश्वरनाथ महाराज, योगी गोपालनाथ महाराज सहित अन्य साधु संतों की उपस्थिति रही। पीर गंगानाथ महाराज के चातुर्मास पूर्ण कर भैरूनाथ अखाडे पहुंचने को लेकर प्रातः काल से भी भक्तो की भीड़ नजर आई। वहीं पीर गंगानाथ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का रैला नजर आया।शोभायात्रा में जालोर शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के भक्तो ने भाग लिया। इस दौरान चार्तुमास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी, व्यवस्थापक पारसमल परमार, शिवलाल प्रजापत, नैनाराम लोहार, खसाराम सांखला, गजाराम देवासी, बलवंत राव, प्रकाश नारायण गहलोत, नवीन सुथार, चम्पालाल सुथार, हीरालाल घांची, लच्छीराम घांची, बंशीलाल सैन, मांगीलाल सोनी, नैनसिंह भायल, अमरसिंह महेशपुरा, दिपेश सिद्वावत, ओबाराम देवासी, हीरपुरी गोस्वामी, मानवेन्द्रसिंह, वगताराम प्रजापत, रामप्रकाश चौधरी , मकसा मेवाडा, मदन माली, कनिष्क चौधरी, राजू चौधरी, हितेष प्रजापत, गोविन्दपुरी, बंशीलाल सोलंकी, हुकमीचंद मेवाडा, प्रवीण लौहार सहित काफी संख्या मे भक्तजन मौजूद थे।
भैरूनाथ अखाडे में किया भामाशाहो का किया बहुमान
चार्तुमास सेवा समिति के अध्यक्ष मीठालाल दर्जी ने बताया कि पीर गंगानाथ महाराज के चार्तुमास पूर्ण कर भैरूनाथ अखाडे पहुंचने पर चार्तुमास के लाभार्थियों का चातुर्मास सेवा समिति की ओर से बहुमान किया गया। वही सिरे मंदिर धाम पर प्रत्येक सोमवार के नवकारसी के लाभार्थी परिवार का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही विशेष सहयोग करने वाले लाभार्थियों का सम्मान किया गया। वही उपस्थिति साधु संतो को सेवा समिति की ओर से भेंट पूजा प्रदान की गई। वही सभी भक्तो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।