सांसद देवजी पटेल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात


-पटेल ने एनएच-68 पर सांचौर शहर में एलिवेटेड रोड का निमार्ण करवाने की रखी मांग की

अमृत सोलंकी सांचौर

सांचौर। क्षेत्रिय लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मंडार-सिरोही स्टेट हाईवे की टोल अवधि नहीं बढ़ाकर नेशनल हाईवे में निर्माण करने, नेशनल हाईवे 62 ब्यावर पाली पिण्डवाडा के जनापुर चौराहा पर अण्डर पास निर्माण, नेशनल हाईवे 27 व 62 पर पिंडवाडा-उदयपुर सेक्षन पर एलिवेटेड रोड और रि-अलाइनमंट निर्माण कार्य जल्द शुरू करने एवं एनएच-68 पर सांचौर शहर में एलिवेटेड रोड का निमार्ण करवाने, एनएच-68 गांधव ब्रीज से गुजरात बोर्डर व एनएच-68, सांचौर से धानेरा क्षतिग्रस्त का निर्माण करवाने जैसे विविध विषयों पर चर्चा की। सांसद पटेल ने मुलाकात के दौरान बताया कि सांचौर शहर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 जो कि पंजाब, बाडमेर, सांचौर, पालनपुर से होकर गुजर रहा है, सांचौर शहर में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मुख्य सडक रानीवाडा-सांचौर मार्ग एवं अन्य मुख्य सडक क्रॉस कर रही है। जहां पर ये दोनों सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रॉस करती हैए वहां पर भारी वाहनों एवं स्थानीय वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैए पिछले एक वर्ष में करीब 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ये दोनों सडकें राष्ट्रीय राजमार्ग से सांचौर में प्रवेश करने के लिए मुख्य सडके है। सांचौर शहर की आबादी राष्ट्रीय राजमार्ग संण्68 के दोनो तरफ बसी हुई है। उक्त ब्लैक स्पॉट के स्थान पर जल्द एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जायें। सांसद देवजी पटेल ने बताया कि जालोर जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग-68 निकलता है। जो कांडला को पठानकोट से जोड़ता है। इस हाईवे की जालोर जिले में कुल लम्बाई 37.900 किमी है, जो बाड़मेर जिले के गांधव ब्रिज से गुजरात बोर्डर तक 259.300 किमी से 297.200 किमी है। उक्त हाईवे सड़क निर्माण के लिए मंत्रालय द्वारा विश्रय स्वीकृति प्रदान की गई। सड़क का निर्माण कार्य वर्तमान में लगभग पूर्णता की ओर हैए जबकि सड़क निर्माण होते ही बारिश में ही टूटनी शुरू हो गई हैए जगह.जगह पर बड़े-बड़े खड्डे हो गये है। जिससे वाहन चालकों आवागमन असुविधा होती है। एनएच-68 जो सांचौर से गुजरात राज्य के धानेराए डीसा के जोड़ता हैए जिसका एक साल पूर्व में नवीनीकरण किया गया था। वर्तमान में यह हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। उक्त दोनो हाईवे अति शीघ्र निर्माण किया जायें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!