-राममंदिर घर-घर अक्षत आमंत्रण हेतु चितलवाना खण्ड की बैठक आयोजित
सांचौर। आयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चितलवाना खण्ड की बैठक का आयोजन चितलवाना के रामधुन मंदिर में किया गया। विहिप के जिला सत्संग प्रमुख गोपीलाल ने बताया कि इस बैठक में चितलवाना खण्ड के तीनों उपखण्ड हाड़ेचा, चितलवाना तथा झाब की टोलियां का गठन किया गया। उपखण्ड टोलियों मंडल टोलियों का निर्माण करेगी एवं मंडल टोली ग्रामीण टोलियों का निर्माण करेगी। अभियान के संयोजक तुलसपुरी ने बताया कि यह टोलियां प्रत्येक गांव के घर घर जाकर आयोध्या से आए अक्षत पहुंचाएगी। 22 जनवरी को प्रत्येक गांव में ग्रामीण स्तर पर सामूहिक अनुष्ठान का आयोजन कर राममंदिर के प्राणप्रतिष्ठा में हर हिन्दू अपने ग्रामीण स्तर पर सहभागी बनेगा। इस बैठक में खण्ड कार्यवाह सांवला राम, ख़ुशवंत जोशी, शैतान सिंह, रमेश पुरोहित, छत्तर सिंह, नरेश पूरी, कैलाश कुमार एवं जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।