रानीवाड़ा को सांचौर मे जोडने का विरोध जारी, नई सरकार से आस जगी 


सघर्ष समिति ने की प्रेस वार्ता                           

रानीवाड़ा। रानीवाड़ा को सांचौर जिले मे जोड़ने के विरोध मे एवं भीनमाल को नया जिला बनाकर रानीवाड़ा को उसमें जोड़ने या फिर जालोर जिले मे यथावत रखने की मांग को लेकर रानीवाड़ा सघर्ष समिति रानीवाड़ा द्बारा पूर्व मे 54 दिनों तक विभिन्न तरिके से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चला जो आचार संहिता लगने के कारण स्थगित किया गया था। आचार संहिता हटने के साथ ही नई सरकार बनने के साथ ही रानीवाड़ा सघर्ष समिति ने आज उपखंड मुख्यालय पर प्रेस वार्ता पूर्व के धरना प्रदर्शन स्थल पर आयोजित की गई। प्रेस वार्ता मे समिति के सदस्यों के बीच प्रेस वार्ता करते हुए मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि आन्दोलन स्थगित किया गया था खत्म नही। सदस्यों से विचार विमर्श कर राजस्थान सरकार के नये मुख्या मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार कर शीघ्र ही दिया जायेगा जिसमें पूर्व की भांति मांगे जिसमें रानीवाड़ा क्षेत्र को बिना जनप्रतिनिधियों के जानकारी एवं बिना आमजनता के ध्यान मे लाए बिना जो पूर्ववर्ती सरकार ने क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करते हुए रातोंरात सांचोर को जिला बनाकर रानीवाड़ा को उसमें जोड़ने जो कृत्य किया गया था जो सरासर गलत था सांचोर को जिला बनाया उसका क्षेतवासी विरोध नहीं कर रहे परन्तु रानीवाड़ा क्षेत्र को बिना जानकारी अन्याय पूर्ण जोड़ देना यहाँ की जनता सांचोर जिले मे जाने को रहने को सहमत नहीं है इस विरोध को लेकर लम्बा आन्दोलन भी चला मगर गहलोत सरकार के कानों तक जू तक नहीं रेगी। उस समय के सरकार नुमान्दो ने भी अपने पैर पीछे खींच लिए। अब सघर्ष समिति को नई सरकार से काफी उम्मीदें है ओर ज्ञापन के माध्यम से भजनलाल सरकार से मांग करेगें ताकि रानीवाड़ा क्षेत्र को जालोर मे यथावत रखा जाए या भीनमाल को जिला बनाकर रानीवाड़ा को उसमें जोडा जाए। इस हेतु सत्ता पक्ष के विधायक पूर्व विधायक का भी सहयोग लिया जाऐगा। जिले की मांगों एवं रानीवाड़ा क्षेत्र की जनता के साथ हुए अन्याय एवं जनता को राहत मिले इस हेतु वर्तमान सत्ता पक्ष पार्टी के आकाओं द्बारा जो मिलकर चर्चा कर मांगों को आगे बढ़ाकर राहत देने की मांग कर क्षेत्र की जनता की मांगों को पुरा करने का आग्रह किया जाऐगा। आगे की रणनीति हेतु सघर्ष समिति की बैठक मे निर्णय लिया जाऐगा। इस अवसर पर किसान नेता सोमाराम चौधरी, हरीश माहेश्वरी,भंवर माली,अशोक चौधरी नन्दकिशोर जोशी, चन्दन सिंह डाभी, विपिन जोशी, अमृत राणा उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!