गुजराती गरबा गीतो पर देर रात थिरकती रही बालिकाएं



रानीवाड़ा। कस्बे की ओड कॉलोनी व बालिका विद्यालय के पास स्थित इंद्रा कॉलोनी में गणेश महोत्सव में आयोजित गरबा में लाउडस्पीकर पर गुंजते गरबो के गीत के बीच खनक रहे डांडियों के साथ सधे कदमो से झूमती बालिकाएं व महिलाएं शाम ढलते ही भक्तिपूर्ण माहौल में रंगती नजर आ रही है। गरबा कार्यक्रम में भजनों व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियों में एक से बढ़कर एक कोयल बोले रे म्हारा अंबा मां ना धाम……, तु तो पावा नी पटराणी …. पर तो सब झुमने को मजबुर हो गए। मधुर स्वर में लेहरिया के बीच देर रात तक थिरक रहे हैं। गणेश महोत्सव के तीसरे दिन भी गरबा नृत्य का जुनून सभी के सिर चढ़कर बोला। कस्बे में कई जगह शाम ढलते ही गरबो की धुने गंूजती सुनाई देती है एवं युवक-युवतियां सज धज कर गरबा करने लगते है। गणेश महोत्सव में चल रहे गरबा नृत्य के प्रति छोटे बच्चो में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गरबा स्थलों में शानदार लाइट डेकोरेशन के कारण रात्रि में भी दिन जैसा माहौल नजर आ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!