67 वीं 11 वर्षीय पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
सांचौर। 67 वी 11 वर्षीय पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतोड़ा गोमी मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा, अध्यक्षता ठाकुर गजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि हंसगिरी महाराज, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चंद्र साहू शारीरिक शिक्षक, पंचायत प्रसार अधिकारी राण सिंह, श्रवण लोल, पुरखाराम पूनिया के सानिध्य में उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमें गोमी एवं काछेला दोनों को मिलाकर 34 टीम भाग ले रही है। जिसमें कबड्डी व खो-खो एवं जन्माष्टमी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी यह टूर्नामेंट 27 से लेकर 29 तारीख तक होगी। भोजन एवं इनाम व्यवस्था भामाशाहों की तरफ से की गई है। चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिदु सिंह दूठवा ने कहा कि खेलों से मानसिक एवं सर्वांगीण विकास होता है खेलों की प्रथम सीढ़ी यहीं से शुरुआत होती है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चंद्र साहू ने बताया कि खेल जीवन में बहुत ही जरूरी है पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थी को खेल में हमेशा भाग लेना चाहिए सांचौर जिला बनने के बाद खेल के प्रति उत्साह। जिसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानाध्यापक रघुनाथा राम ने प्रतिवेदन पढ़कर के सुनाया अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भंवरलाल शारीरिक शिक्षक रघुनाथ गोदारा व जगदीश गोदारा, किशन लाल खिलेरी, गणपत खीचड़, दप सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।