वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता : राज्य मंत्री बिश्नोई


सांचौर में शहिद ए आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई -श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई को विद्यार्थियों की समस्याओं का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा सांचौर। शहिद ए आजम भगत सिंह की 116 वीं जयंती जिला मुख्यालय सांचौर में धूमधाम से मनाई गई। शहिदे आजम भगतसिंह प्रगतिशील मंच सांचौर के संयोजक मकाराम चौधरी ने बताया कि जयंती के अवसर पर 48 शिक्षण संस्थानों विद्यालयों और महाविद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों एवं युवाओं ने भाग लिया। डाक बंगला सांचौर में आम सभा हुई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रगतिशील विचारों के धनी भगत सिंह थे। उन्होंने छोटी उम्र में सैकड़ो पुस्तकें पढ़ ली थी।आपको क्रांतिकारी एवं प्रगतिशील विचारों की पुस्तकें पढऩी चाहिए। जिससे तुम्हारे विचार मजबूत होंगे और परिवर्तन के बारे में सोच कर आगे बढ़ोगे। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने की अवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद राणाराम विश्नोई पूर्व बईईऔ ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को परिवर्तन के लिए आगे आना चाहिए और भगत सिंह के विचारों एवं सपनों को साकार करने के लिए अनुशासन एवं संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए। ईशराराम बिश्नोई ने कहा कि आज पूरे देश में भगतसिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट बनेगा को संसद में पास करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थी और नौजवान आंदोलन कर रहे हैं। सभा को पूनमाराम विश्नोई, विरद सिंह चौहान, जोराराम रानीवाड़ा, मकाराम चौधरी, रुडाराम देवासी, नरेश सारण, नगर परिषद पार्षद बीरबल पुनिया, व्याख्याता सायरा बिश्नोई, कैलाश मेघवाल, रमेश देवासी, कविता जांगिड़, मदीना मेघवाल, रवीना देवासी, कैलाश भारतीय, विष्णु पूनिया, एलची, संतोष, दशरथ ने संबोधित किया। साथ ही श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई को विद्यार्थियों की समस्याओं का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात रैली को मंच के संयोजक की ईशराराम बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हजारों की संख्या में विद्यार्थी और नौजवान नारेबाजी करते हुए भगत सिंह के सपनों का भारत, भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट की मांग एवं अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में रैली निकालते हुए भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह भंवर लाल मांजू ठेकेदार, लादूराम भादू, पीसी डारा, प्रेमाराम सारण, धीमाराम खिलेरी, नरेंद्र जीनगर, भींयाराम डूंगरी, धनाराम चौधरी, किशनलाल सियाग, चेलाराम, बाबूलाल, राजेंद्र साहू, लादूराम साहू डावल, वालाराम, मनीष सहित कई नागरिक बुद्धिजीवी कर्मचारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप साहू, शायरा विश्नोई ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!