हार से निराश होने की बजाय लक्ष्य निर्धारित कर सफलता के प्रयास करने चाहिए : डॉ. फूसाराम साऊ


पीईईओ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन

चितलवाना। केरिया कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय वन्ना रेबारी की ढाणी में तीन दिवसीय पीईईओ स्तरीय 11 वर्षीय छात्र.छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सीएमएचओ डॉ. फूसाराम साऊ रहे, जबकि अध्यक्षता सीबीईईओ मंगलाराम खोखर ने की। जबकि रामसिंह चारणीम, सरपंच लाड कंवर शैतानसिंह चौहान, एसीबीईओ रघुनाथ खिलेरी, पूर्व सरपंच मांगीलाल साऊ, पीईईओ केहराराम साऊ, गणेशाराम देवासी सरपंच गांधव, वरजांगाराम पूर्व सरपंच कारोला के विशिष्ट अतिथि में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. साऊ ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हार-जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं। हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए अपितु अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के और प्रयास करने चाहिए। सीबीईईओ खोखर ने विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण करते कहा कि उन्हें खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी एकाग्रचित्त होकर मेहनत करनी होगी। वक्ताओं ने बालक-बालिकाओं को नियमित रूप से खेलों का अभ्यास करते रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल बेहद आवश्यक है। रामसिंह चारणीम ने हारने वाले खिलाडिय़ों को हार से निराश न होकर अधिक मेहनत करने को कहा। इस दौरान सभी भामाशाहों का स्वागत अभिनंदन किया। पीईईओ केहराराम साऊ ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह, दल प्रभारियों एवं सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान वन्ना रेबारी की ढाणी के प्रधानाध्यापक बनवारी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन सूंटाकोई प्रधानाचार्य दौलारम ने किया। इस अवसर पर हरिराम साऊ, जीवाराम, बाबूलाल, होथीराम, अजाराम, मोहनलाल जांगू, अध्यापक भीमाराम देवासी, सुरताराम, कानाराम, तेजाराम, रतनाराम मकवाना, मंजूबाला, सांवलाराम चौधरी, प्रेमाराम राणा, फगलूराम परमार, खेताराम देवासी, प्रहलादराम, कृष्ण कुमार, उदारामए चेनाराम, भोमाराम मेघवाल, नरींगाराम देवासी, फगलूराम देवासी, चतराराम देवासी सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण व कई खेल प्रेमी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!