रानीवाडा को सांचौर मे जोड़ने का आक्रोश 31वें दिन भी जारी


सभी राजनीतिक दलों के नेता धरना स्थल पर आकर धरनार्थीयों का कर रहे हैं समर्थन

रानीवाड़ा। रानीवाड़ा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरने मे विधायक नारायण सिंह देवल ने भी पहुँच कर धरनार्थीयों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से मांग पुरी करने की अपील की। रानीवाड़ा क्षेत्र को सांचोर जिले मे जोड़ने के विरोध मे एवं भीनमाल को जिला बनाकर उसमें रानीवाडा को जोड़ने या जालोर जिले मे यथावत् रखने की मांग आजोदर विकास सोलंकी एवं हर्षवाडा़ सरपंच हरसनराम देवासी, पंचायत समिति सदस्य जबराराम देवासी के नेतृत्व मे 31वें दिन भी सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आजोदर सरपंच विकास सोलंकी ने कहा कि भीनमाल जालोर जिले का केंद्र बिंदु होने के साथ साथ व्यापार एवं कृषि का भी बड़ा केंद्र है और रानीवाडा क्षेत्र से नजदीक होने के साथ साथ क्षेत्र वासीयों के लिए सुगम भी है। रानीवाडा क्षेत्र के कई निवासियों के व्यापार आदि भी भीनमाल बाजार मे स्थित है एवं वो लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। भीनमाल क्षेत्र से रानीवाडा क्षेत्र के लोगों का दिल से जुडा़व है। रानीवाडा क्षेत्र के लोगों का व्यापारिक तालमेल भी भीनमाल क्षेत्र के साथ बरसों से हैं और व्यापार हेतु प्रतिदिन लोग भीनमाल में आवागमन करते हैं। हर्षवाडा सरपंच हरसनराम देवासी ने कहा कि सांचोर कानून व्यवस्था की दृष्टि से शांत क्षेत्र नहीं है जो कभी आदर्श जिले का दर्जा हासिल नहीं करेगा और अगर ऐसा क्षेत्र हमारा जिला बनेगा तो हमारा ओर हमारे युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ी के साथ कुठाराघात होगा। इस Calm पर व्यापार मण्डल छैलसिंह सोलंकी, उकसिंह परमार,  शेरदान चारण, सोमाराम चौधरी, भवराराम माली, जयंतीलाल पुरोहित, देरावरसिंह देवडा़, सी ए प्रवीण माली, मुकेश कुमार खण्डेलवाल, कांतिलाल मेघवाल, छगनसिह देवल,भंवरलाल गोयल जितेंद्र लुहार, तनूसिंह देवड़ा,एडवोकेट भरत मेघवाल, सुनिल गिगल,   दिनेश सेन, महेन्द्र माली, दिलिपसिह सोलंकी, मसरु देवासी कुडा़, किशन सिंह धानोल, कांतिलाल हरीजन दुधवट, जोशना राणा, भावना राणा, सविता देवासी, हुआदेवी देवासी, लासीदेवी देवासी, राधादेवी देवासी, शांतादेवी राणा, ओखीदेवी कोडी, नीतू ओढ़, मंजू ओढ़ सहित सैकड़ों धरनार्थीयों ने रानीवाडा को सांचोर मे जोड़ने का विरोध जताते हुए भीनमाल को जिला बनाकर उसमें जोड़ने या जालोर जिले मे यथावत् रखने की मांग आक्रोश जताते हुए दोराई।  मांगों को लेकर सोमवार को प्रतिनिधि मंडल जयपुर पहुचकर करेंगे वार्ता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!