सांचौर में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संध्या आयोजित


सांचौर। शहर के नेशनल हाईवे 68 पुलिस थाने के पास बाबा रामदेव सेवा ट्रस्ट मंडल द्वारा संचालित राम रसोड़ा के निमित शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन संध्या अरविंद सुथार ने गणपति वंदना से आगाज किया। वहीं गुजरात से आए कलाकार नरेश रायका ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन स्थानीय कलाकार लक्ष्मीचंद गोयल ने माजीसा के भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं रेखा सोलंकी ने तथा जोसना रेबारी ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन कलाकारों ने खम्मा-खम्मा म्हारा रुणीचा रा धणीया…,देखो म्हारो बाबो कमाल कर ग्यो…,मैं थाने सिवरु गजानन्द देवा…,लिलो लिलो घोडो लिसरीयो…,गायो वाला कान जी…आदि सुरिले राजस्थानी लोक भजनो की प्रस्तुति दे कर माहोल को धर्ममय बना कर भक्तगणो को खूब नचाया। देर रात तक भक्ति सरिता बहती रही। आयोजक मंडल के प्रकाश छाजेड़ एवं रमेश मालू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए चाय, नास्ता, भोजन एवं मेडिकल तथा ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। इस दौरान डॉ. नरसीराम देवासी, अमराराम देवासी डभाल, प्रमोद सोनी, रमेश पुरोहित खेजडियाली, दिनेश छाजेड़, रमेशगिरी गोस्वामी, भरत जीनगर, घनश्याम तुषावडा, मदनलाल कोटडिया, मांगीलाल, चेतन सोनी, कालुराम, भेराराम, खेमाराम जटिया, रामलाल, जगदीश झेरोल, चिमनाराम, दिनेश राठी, ललित महेश्वरी, मोहलाल, महेश छाजेड़, ओमप्रकाश पुष्करणा, भेराराम, जगदीश भंसाली, देवीलाल, कालुराम, पुखराज, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!