खिलाड़ी को हमेशा सक्रिय होकर खेल भावना से खेलना चाहिए : तहसीलदार


करवाड़ा स्कूल में पांच दिवसीय 67 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

जालोर/रानीवाड़ा। निकटवर्ती करवाड़ा गांव में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवाड़ा बी ढाणी में मंगलवार को पांच दिवसीय 67वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रामलाल जाट तहसीलदार रानीवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, गजेंद्र देवासी सीबीईओ रानीवाड़ा की अध्यक्षता एवं रामेश्वरी बिश्नोई प्रधानाचार्या के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सचिव भेरा राम गोदारा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सांचौर जिले की 17 टीमों के 198 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें ऑवर आल चैम्पियन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडग़ांव, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखणी तथा तृतीय स्थान मेजबान करवाड़ा बी ढाणी की टीम का रहा। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भामाशाह राजूराम जाणी, रामकिशन गोदारा, भेराराम बेनीवाल, अजाराम देवासी, भंवर वरड, किसनाराम खिचड़, हनुमानाराम खिचड़, नानजीराम देवासी का प्रधानाचार्य भेराराम गोदारा के द्वारा सम्मान किया गया। रामलाल जाट तहसीलदार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को हमेशा सक्रिय होकर खेल भावना से खेलना चाहिए। गजेन्द्र देवासी ने आधुनिक समय में विद्यार्थियों में बढ़ते सोशल साइट्स के कुप्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी। इस अवसर पर संयोजक कालूराम बिश्नोई ने बेस्ट रेसलर प्रियंका बिश्नोई को चुना जिसको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में ओम प्रकाश जांगू पी पी एस कोटड़ा, आईदाना राम देवासी दांतवाड़ा, अर्जुन देवासी करड़ा, दिनेश मांजू चितलवाना सहित विभिन्न टीमों के टीम प्रभारी व ग्रामीण मौजूद रहे। समापन के अवसर पर मंच संचालन ओम प्रकाश जांगू ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!